7 अगस्त को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 161 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने 61 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम 152 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से हरमनप्रीत कौर ने 65 रन की पारी खेली।
एक वक्त पर भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाकर 118 रन बना लिए थे। इसके बाद से विकेट लगातार गिरने शुरू हो गए और नतीजा भारतीय टीम मैच हार गई। फाइनल में हारकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सिर्फ सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल अपने नाम किया। बता दें कि महिला क्रिकेट को पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
पारी की शुरुआत करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों ने शुरुआती समय में काफी धीमी बल्लेबाजी की। तभी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। गेंदबाज रेणुका ने एलिसा हीली को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया।
- ऑस्ट्रेलिया ने पावप्ले के दौरान पहले 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए थे।
- 10 ओवर के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 83 रन का था।
- इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 87 रन पर एक और विकेट खो दिया जिसके बाद भारतीय टीम की मैच में वापसी हुई।
- ऑस्ट्रेलिया ने 125 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया।
- ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने अर्धशतक पूरा कर भारतीय टीम पर दबाव डाला और ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की तरफ ले गई।
- इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते गए और भारतीय गेंदबाजों ने टीम को अच्छी वापसी कराई।
- ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए और भारतीय टीम को गोल्ड जीतने के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया।
भारतीय टीम की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत थोड़ी अच्छी नहीं रही। भारत को शुरुआत में 2 बड़े झटके लगे।
- शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर अर्धशतक पूरा किया था।
- ओपनर स्मृति मंधाना 6 रन और शेफाली वर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गई।
- कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक बनाकर भारत की वापसी कराई और गोल्ड की उम्मीद को बरकरार रखा।
- भारत ने 14वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरे किए।
- कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज के बीच 78 रन की नाबाद साझेदारी भी पूरी हुई।
- हालांकि जेमिमा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गई, उन्होंने 33 गेंद पर 33 रन बनाए थे।
- इसके बाद लगातार 2 विकेट भारत ने खोए।
- मैच उस मोड़ पर पहुंचा जब भारत 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन पूरा किया था और जीत के लिए 18 गेंदों में 28 रन चाहिए थे।
- यह लक्ष्य थोड़ा मुश्किल लग रहा था क्योंकि कप्तान हरमनप्रीत आउट हो चुकी थी।
- भारत ने लक्ष्य का पीछा करने की काफी कोशिश की लेकिन उनके विकेट लगातार गिरते रहे।
- अंत में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 152 रन पर ऑल आउट कर 9 रन से मैच के साथ गोल्ड मेडल भी जीत लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच भारत से छीना
भारतीय टीम एक समय 14.2 ओवर में 2 विकेट पर 118 रन बना चुकी थी। यानी तब टीम को 34 गेंद पर 44 रन बनाने थे और उनके पास 8 विकेट बाकी थे। इस हिसाब से भारत की जीत तय लग रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया।