Advertisment

20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा, एक साल बाद इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी

महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को हो गई, जिसकी अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) करेंगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा, एक साल बाद इस धाकड़ गेंदबाज की वापसी

Indian Women's Team (Photo Source: Twitter)

महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा बुधवार को हो गई। हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम की अगुवाई करेंगी, जबकि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे (Shikha Pandey) की टीम में वापसी हो रही है। पूजा वस्त्राकर (pooja Vastrakar) भी टीम में टीम में शामिल की गई है।

Advertisment

इस 20-20 वर्ल्ड कप के लिए तीन खिलाड़ियों को रिजर्व में भी रखा गया है। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज खेलेगी, जिसमें वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें होंगी। इस सीरीज के लिए भी भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है।

20-20 वर्ल्ड कप (20-20 World Cup) में भारत का शेड्यूल

टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को खेलेगी। वहीं वेस्टइंडीज के साथ दूसरा मुकाबला 15 फरवरी को होगा, जबकि 18 फरवरी को इंग्लैंड और 20 फरवरी को आयरलैंड के साथ भिड़ेगी।

Advertisment

त्रिकोणीय (Tri Series) सीरीज में भारत का शेड्यूल

  • 19 जनवरी, भारत बनाम साउथ अफ्रीका
  • 23 जनवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज
  • 28 जनवरी, भारत बनाम साउथ अफ्रीका
  • 30 जनवरी, भारत बनाम वेस्टइंडीज

महिला 20-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम-

Advertisment

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।

रिजर्व- एस मेघना, स्नेह राणा और मेघना सिंह।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, अमनजोत कौर, एस मेघना, स्नेह राणा, शिखा पांडे।

Cricket News India General News Smriti Mandhana Harmanpreet Kaur WOMEN'S WORLD CUP ICC WOMEN'S WORLD CUP