भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त बना ली है। काउंटी ग्राउंड में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड महिला टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 227 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम ने 44.2 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाकर पहला वनडे मुकाबला जीता और सीरीज में शानदार शुरुआत की।
झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को शुरुआत में ही बड़े झटके लगे। पावरप्ले के दौरान झूलन गोस्वामी और मेघना सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़ दी। दस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर मात्र 26/2 था। इसके बाद मिडल ऑर्डर ने पारी को संभलाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे सब घुटने टेकते नजर आए। इंग्लैंड की तरफ से डेनियल व्याट (43), सोफी एक्लेस्टोन (31), और डेविडसन रिचर्ड्स (50) ने पारी को आगे बढ़ाया। और टीम की तरफ से सिर्फ डेविडसन रिचर्ड्स के बल्ले से ही अर्धशतक देखने को मिला।
50 ओवर के अंत में इंग्लैंड 7 विकेट खोकर बस 227 रन ही बना सकी। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रही, उन्होंने अपने 10 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने बल्ले से बरसाए आग
228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को शुरुआत में ही बड़ा झटका लगा। केट क्रॉस ने शैफाली वर्मा (1) को दूसरे ओवर में आउट कर इंग्लैंड को पहली बड़ी सफलता दिलाई। लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने कोहराम मचा दिया। दोनों महिला बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाया। दोनों के बीच 96 रन की साझेदारी भी हुई लेकिन भाटिया 50 रन पर आउट हो गई। इसके बाद भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया।
हालांकि मंधाना ने मैच जिताऊ पारी तो खेली लेकिन वह अपना शतक नहीं बना पाई। वह 37वें ओवर में आउट हो गई। उन्होंने टीम को जीत तक पहुंचाने में 99 गेंदों में 91 रनों की बेहद अहम पारी। इसके बाद हरमनप्रीत कौर ने 45वें ओवर में एक छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। कौर ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली। वहीं, मंधाना को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
भारतीय महिला टीम ने इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम 21 सितंबर को अपना दूसरा वनडे मुकाबला खेलेगी और सीरीज को जीतने की कोशिश करेगी।