भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात

भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर सातवीं बार खिताब अपने नाम किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
भारतीय महिला टीम ने 7वीं बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से दी मात

भारतीय टीम ने महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। पहले गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम महज 65 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना (51 नाबाद) के धमाकेदार अर्धशतक की मदद से आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने इसे 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।
महिला एशिया कप का यह आठवां संस्करण था और भारतीय टीम ने सातवीं बार यह ट्रॉफी जीती। भारत ने चार बार वनडे प्रारूप और तीन बार टी-20 प्रारूप में यह खिताब हासिल किया है।

Advertisment

भारतीय गेंदबाजों ने ढाया कहर

फाइनल मुकाबले में पहले टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान चमारी अटापट्टू का यह फैसला टीम के हक में नहीं गया। तीसरे ओवर में कप्तान (06) रनआउट हो गई है। उनके आउट होने के बाद विकेटों के गिरने का जो सिलसिल शुरू हुआ, उससे श्रीलंका टीम को उबरने का मौका नहीं मिला।

रेणुका सिंह ने हर्षिता (1), हसिनी परेरा (0) और कविशा दिलहारी (1) के महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए। 16 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई थी। इसके बाद राजेश्वरी गायकवाड़ ने 2 और स्नेह राणा ने 2 विकेट हासिल किए।

मंधाना ने खेली ताबड़तोड़ पारी

आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारत को जोरदार शुरुआत दिलाई। शेफाली वर्मा (5) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े। जेमिमा रोड्रिग्स 2 रन बनाकर जल्दी आउट हो गईं। हालांकि, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मंधाना का पूरा साथ दिया और तीसरे विकेट के लिये 36 रन की साझेदारी करते हुए भारत को आसान जीत दिलाई। भारत ने 8.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

मंधाना ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 6 चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंदों में 11 रन का योगदान दिया।

T20-2022 General News India Cricket News Women's Asia Cup 2022 Sri Lanka