इस साल की शुरुआत में भारतीय महिला टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही थी। भारतीय महिला टीम ने यह खिताब विस्फोटक युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा की अगुवाई में जीता था। 19 वर्षीय शेफाली वर्मा शानदार बल्लेबाज के साथ-साथ होनहार स्टूडेंट भी है। इस बात की पुष्टि शेफाली द्वारा 13 मई को सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई तस्वीर से होती है। शेफाली ने सोशल मीडिया पर अपनी सीबीएसई की 12वीं कक्षा की मार्कशीट शेयर की है, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए खुशी भी जाहिर की है।
शेफाली का क्रिकेट के साथ-साथ पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन
शेफाली वर्मा ने बतौर कप्तान भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को इस साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप में जिताने में बड़ा योगदान दिया था। इससे पहले भी शेफाली भारतीय महिला सीनियर टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर चुकी है। इसी बीच कल शाम को सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं एक्जाम का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें शेफाली वर्मा ने कामयाबी हासिल करते हुए 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं।
इसकी जानकारी खुद शेफाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। शेफाली ने इंस्टाग्राम पर अपनी 12वीं की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा, '2023 में एक और बहुत ही खास 80+ स्मैश किया, लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड में। मैं अपने इस रिजल्ट से काफी खुश हूं, लेकिन मैं अपने सबसे फेवरेट सब्जेक्ट क्रिकेट को सब कुछ देने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकती।'
बता दें कि हरियाणा के रोहतक से ताल्लुक रखने वाली शेफाली ने 15 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। इसके साथ इस साल शुरू हुआ वुमन इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि दिल्ली खिताब जीतने में नाकाम रही थी।
शेफाली वर्मा को भारतीय महिला टीम का वीरेंद्र सहवाग कहा जाता है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 12 वनडे, 56 टी-20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
यहां देखिए शेफाली की इंस्टाग्राम पोस्ट
View this post on Instagram