Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, यह दो नए नाम आ रहे तबाही मचाने...

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (13 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रोहित शर्मा (rohit sharma ) भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

Indian Cricket Team (Image source- Twitter)

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार (13 जनवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज में अंगूठे की चोट के कारण बाहर रहने के बाद नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की कप्तानी में वापस लौटे हैं।

Advertisment

बता दें कि, भारत 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा, इसके बाद दोनों टीमों के बेच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी।

भारतीय टीम में हुए बड़े बदलाव

गौरतलब है कि ऋषभ पंत दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती हैं और वह 6 महीने तक खेलने के लिए फिट नहीं हैं। ऐसे में इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने बड़े बदलाव करते हुए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को पहली बार भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम में शामिल किया है।

Advertisment

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी भी फिर नहीं हो पाने के कारण टीम में शामिल नहीं हुए। वहीं, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने पहले दो टेस्ट मैच के लिए टीम  में जगह पक्की कर ली है।

स्टार ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा भी टीम में शामिल किए गए हैं, लेकिन फिट होने के बाद ही वह टीम में शामिल किए जाएंगे। बता दें कि, एशिया कप 2022 में घुटने की चोट के कारण वह क्रिकेट से दूर हो गए थे और अब तक टीम में अपनी वापसी नहीं कर पाए हैं। स्पिन कोटे की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने टीम में जगह बनाई है।

आइए देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारत की टेस्ट स्क्वॉड

Advertisment

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव

आइए देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज मैच का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा, 2022-23 – टेस्ट सीरीज

क्रमांक तारीख मैच  स्थान 
1 9 से 13 फरवरी तक पहला टेस्ट नागपूर
2 17 से 21 फरवरी तक दूसरा टेस्ट दिल्ली
3 1 से 5 मार्च तक तीसरा टेस्ट धर्मशाला
4 9 से 13 मार्च तक चौथा टेस्ट अहमदाबाद

Australia Cricket News Virat Kohli India General News Suryakumar Yadav Rohit Sharma Ishan Kishan India vs Australia 2023 IND vs AUS