/sky247-hindi/media/post_banners/weRCo4vk93ZiXkPTrUBw.jpg)
क्रिकेट नामीबिया द्वारा सितंबर के महीने में आयोजत किए जानें वाले ग्लोबल टी20 नामीबिया सीरीज में बंगाल और लाहौर कलंदर्स हिस्सा लेंगे। इस लीग में प्रतियोगिता के लिए चार टीमें होंगी जिसमें तीसरी टीम साउथ अफ्रीका से होने की संभावना है। बंगाल ने अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में पहले ही प्रतियोगिता के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का नाम दे दिया है।
बंगाल टीम में शबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, ईशान पोरेल, और रितिक चटर्जी जैसे कई नियमित खिलाड़ियों के साथ कुछ नए चेहरों को शामिल किया गया है। बंगाल क्रिकेट बोर्ड के संयुक्त सचिव देवव्रत दास ने कहा कि उन्होंने इस मौके का फायदा इसलिए उठाया ताकि उन्हें उन खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिले जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा होंगे।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में दास ने कहा कि, "टूर्नामेंट को लेकर ब्रॉडकास्टर हमारे अध्यक्ष (अविषेक डालमिया) से मिले थे और हमें आमंत्रित किया था। हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले छह-सात मैच खेलने का यह मौका ठीक समझा क्योंकि हमें वर्ल्ड कप टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है।"
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए टीम बनाना हमारा लक्ष्य है : दास
दास के संयुक्त सचिव ने कहा कि, "हम यह चाहते हैं कि कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो बंगाल में घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं और टी-20 के हिसाब से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हम ज्यादातर उन युवाओं को भेज रहे हैं ताकि हम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए अपनी टीम बना सकें।"
भारत का घरेलू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट इस साल के अंत में शुरू होगा।
दास ने कहा कि, "हम जिस टीम को विदेश भेज रहे हैं, यह एक नई टीम है। हम देखना चाहते हैं कि वह कैसे खेलते हैं, और इस टूर्नामेंट से कैसे खुद को ढालते हैं।"
पाकिस्तान की फ्रेंचाईजी टीम है लाहौर कलंदर्स
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)