Advertisment

भारत के चेतन सकारिया और मुकेश चौधरी ऑस्ट्रेलिया के टी-20 मैक्स सीरीज में खेलेंगे

सकारिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेला है और उन्होंने पिछले साल श्रीलंका में अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Chetan Sakariya (Source:BCCI/IPL)

Chetan Sakariya (Source:BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाईजी टीम दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और चेन्नई सुपर किंग्स के सीमर मुकेश चौधरी 18 अगस्त से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया की टी-20 मैक्स सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों खिलाड़ियों ने इंडियन टी-20 लीग में पहचान हासिल की है। चेतन सकारिया ने दिल्ली से पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए अपना डेब्यू किया था वही, चौधरी ने इस साल सीएसके के लिए अपना डेब्यू किया था।

Advertisment

इन टीमों से खेलेंगे दोनों खिलाड़ी 

सकारिया ऑस्ट्रेलिया की इस टी-20 लीग में सनशाइन कोस्ट के लिए खेलेंगे, जबकि चौधरी विन्नम-मैनली के टीम से खेलेंगे। एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच एक एक्सचेंज पहल के हिस्से के रूप में, यह जोड़ी लीग में भाग लेने के साथ-साथ बूपा नेशनल क्रिकेट सेंटर में अभ्यास करेगी और प्रीसीजन के दौरान क्वींसलैंड बुल्स सेटअप के साथ कोलैबोरेट करेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा कि, “एमआरएफ पेस फाउंडेशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच खिलाड़ी और कोचिंग का आदान-प्रदान लगभग 20 वर्षों से चल रहा है, कोविड के बाद फिरसे इस रिश्ते की शुरुआत हो रही है और यह दो भारतीय खिलाड़ी इसकी शुरुआत कर रहे हैं।"

क्वींसलैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल पर की आधिकारिक घोषणा-

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और एमआरएफ पेस फाउंडेशन के बीच खिलाड़ियों का एक्सचेंज हुआ है। पिछले 20 से अधिक सालों से दोनों संगठनों ने खिलाड़ियों का एक्सचेंज किया है। कोविड-19 के कारण साल 2019 के बाद इस पहल को रोक दिया गया था।

जब डेनिस लिली ने साल 1992 में एमआरएफ पेस फाउंडेशन की देखरेख संभाली थी तब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैकग्राथ और पॉल विल्सन इस एक्सचेंज कार्यक्रम में भाग लेने वाले पहले एथलीटों में से थे।

चेतन सकारिया और चौधरी अभी नए खिलाड़ी हैं 

सकारिया ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेला है और उन्होंने पिछले साल श्रीलंका में अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था। वहीं, चौधरी को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ-साथ महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट के लिए टी-20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है, हालांकि उन्हें अभी भारतीय टीम में डेब्यू करना बाकी है। दोनों को आखिरी बार इंडियन टी-20 लोग 2022 के दौरान अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए देखा गया था।
General News T20-2022