/sky247-hindi/media/post_banners/O7STepTvzCKfXexI2WIh.webp)
Sanju Samson and Deepak Hooda. (Photo Source: Twitter)
दिनेश कार्तिक की अगुवाई में भारत ने शुक्रवार 1 जुलाई को पहले टी-20 अभ्यास मैच में डर्बीशायर को सात विकेट से हराया। दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की जोड़ी ने एक बार फिर भारत के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। जहां हुड्डा ने शानदार अर्धशतक बनाया, वहीं संजू सैमसन ने 38 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने भी 36 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने 20 गेंद शेष रहते 151 रनों के लक्ष्य का पीछा कर लिया।
शान मसूद की नेतृत्व वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन का स्कोर खड़ा किया। वेन मैडसेन ने 21 गेंदों में 28 रन बनाए। वहीं हिल्टन कार्टराइट ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए। डर्बीशायर के केवल तीन बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को छू सके। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं उमरान मलिक ने भी चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए। वेंकटेश अय्यर ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया और तीन ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। अक्षर पटेल को भी 1 विकेट मिला।
दीपक हुड्डा ने बरकरार रखा अपना फॉर्म
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की। गायकवाड़ सिर्फ 3 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। दीपक हुड्डा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। सैमसन 30 गेंदों में 38 रन बनाए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने हुड्डा के साथ मोर्चा संभाला।
दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की। इस बीच हुड्डा 59 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं सूर्यकुमार यादव 22 गेंदों में 36 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि दिनेश कार्तिक सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 20 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस बीच दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली टीम अपना दूसरा टी-20 अभ्यास मैच रविवार को नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगा।