Advertisment

भारत का सपना टूटा, अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

आज खेले गये मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो गये हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kane Williamson

Kane Williamson

इंटरनेशनल टी-20 कप 40वें मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते अब बंद हो गये हैं। वहीं इस जीत से न्यूजीलैंड के 8 अंक हो गये हैं और वह ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। पाकिस्तान पहले ही ग्रुप-2 से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इससे पहले अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

अफगानिस्तान की टीम बना सकी 124 रन

अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला गया। यह मैच भारत की दृष्टिकोण से बेहद अहम था, क्योंकि भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह जरूरी था कि न्यूजीलैंड यह मुकाबला हार जाये। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के अंदर उसके तीन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद टीम उबर नहीं सकी।

नजीबुल्लाह जादरान को छोड़कर अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने डटकर नहीं खेल सका। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 124 रन बनाये। नजीबुल्लाह जादरान ने 48 गेंदों में 73 रन की सर्वाधिक पारी खेली। गुलबदीन ने 15 रन और कप्तान नबी ने 14 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये।

Advertisment

कीवी टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक नाबाद 40 रन की पारी खेली। वहीं कॉन्वे ने भी नाबाद 36 रनों की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। मार्टिन गुप्टिल ने 28 रन और डैरेल मिचेल ने 17 रन बनाये। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।

पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को हराया

वहीं आज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 72 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 189 रन बनाये। कप्तान बाबर आजम ने 66 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा शोएब मलिक ने 18 गेंदों में 54 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं मोहम्मद हफीज ने 31 रन बनाये। स्कॉटलैंज के लिए क्रीस ग्रीव्स ने दो विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में 117 रन ही बना सकी। स्कॉटलैंड के लिए बेरिंगटन ने सर्वाधिक 53 रन बनाये। वहीं पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने 2 विकेट लिये।

Cricket News General News Pakistan Afghanistan New Zealand T20-2021 T20 World Cup 2021