Advertisment

महिला 20-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराया तो फैंस बोले, "ये चूल्हा-चौका ही..."

महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच खेला गया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India

महिला 20-20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और भारतीय महिला टीम के बीच खेला गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स की शानदार पारी बिल्कुल व्यर्थ गई और ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को हराकर पांच रन से जीत के साथ अपने सातवें महिला टी 20 विश्व कप फाइनल में प्रवेश किया।

Advertisment

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। टीम के लिए बेथ मूनी और कप्तान मेग लैनिंग ने क्रमशः 54 और 49* रनों की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही एशले गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचने में मदद किया।

भारतीय महिला टीम की तरफ से शिखा पांडे ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट झटके और सबसे ज्यादा विकेट उन्होंने ही लिए। बता दें कि महिला टीम की तरफ से फील्डिंग में काफी कमी देखने को मिली थी।

हरमनप्रीत कौर ने बुखार में भी जड़ा अर्धशतक

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ियों के 172/4 बनाने के बाद, भारत के टॉप तीन खिलाड़ियों ने आपस में केवल 15 रन बनाए। हरमनप्रीत और जेमिमा ने क्रमश: 52 और 43 रन बनाकर मौके का फायदा उठाया और लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 गेंदों पर 69 रन की शानदार साझेदारी की।

लेकिन भारत लड़ते लड़ते भी जीत हासिल नहीं कर पाया और 20 ओवर में 167/8 पर टीम की पारी समाप्त हो गई। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के शुरू से दबदबा बनाए रखने के बाद भी मैच इतने करीब तक गया। एक पल तो ऐसा लगा की ऑस्ट्रेलिया का हारना तय है लेकिन आखिरी कुछ 3-4 ओवरों में पूरा मैच बदल गया। दो महत्वपूर्ण मौके गंवाएगा।

2 ओवर में चाहिए थे 20 रन

आखिरी दो ओवरों में 20 रन चाहिए थे, एलीस पेरी ने एक लंबा डाइव लगाकर चौका बचाया और भारत को सिर्फ 2 रन मिले। इसके बाद जेस जोनासेन ने स्नेह को क्लीन बोल्ड कर ओवर खत्म कर दिया। एशले ने अंतिम ओवर में 16 रन को डिफेन्ड किया और दीप्ति शर्मा जैसी बल्लेबाज के सामने अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस हार के बाद भारतीय फैंस का कुछ ऐसा रिएक्शन रहा

 

Australia Cricket News India General News WOMEN'S WORLD CUP Women's T20 World Cup Women's T20 World Cup 2023