Advertisment

'एक खिलाड़ी आपको वर्ल्ड कप नहीं जीता सकता', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने रोहित-राहुल को दी नसीहत

भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने विराट कोहली का उदाहरण देकर रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी को नसीहत दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul-Rohit Sharma

KL Rahul-Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी पारी से करोड़ो भारतीयों को दिल जीत लिया। उनके इस बेहतरीन पारी की मदद से भारत ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हराया। जहां एक तरफ कोहली को उनकी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर से जमकर सराहना मिली, वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी को नसीहत दी है।

Advertisment

इतना बड़ा टूर्नामेंट एक खिलाड़ी नहीं जीता सकता

20-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की रोमांचक जीत के बाद मदन लाल ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, 'विराट कोहली की पारी अद्भुत थी। मैंने ऐसी पारी कभी नहीं देखी, लेकिन हर मैच आपको विराट कोहली नहीं जीताने वाले हैं। इतना बड़ा टूर्नामेंट है और इसे एक खिलाड़ी द्वारा नहीं जीता जा सकता है।'

उनका मानना है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी को नीदरलैंड्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि, 'ऑस्ट्रेलियाई पिचे कोहली के अनुकूल हैं। वह बड़े मैदान का फायदा उठाते हैं और एक रन, दो, तीन रन लेते रहते है। बीच में बाउंड्री भी लगा देते हैं। वह मानसिक रूप से काफी स्ट्रॉन्ग हैं।'

Advertisment

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा कि, 'रोहित शर्मा और केएल राहुल को अपना अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे हर समय अपना बेस्ट प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं। और हर मैच में अलग-अलग मैच विनर होंगे।

टीम इंडिया का काम अभी पूरा नहीं हुआ है : मदन लाल

उन्होंने कहा कि, 'भारत का काम अभी पूरा नहीं हुआ है। टूर्नामेंट तो अभी शुरू हुआ है। यहां तक ​​कि नीदरलैंड्स जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं। टी-20 क्रिकेट में यह किसी का भी खेल है। अगर आप टूर्नामेंट जीतते हैं तो ही आप कह सकते हैं कि मिशन पूरा हो गया है।'

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20-2022 Rohit Sharma KL Rahul T20 World Cup Pakistan