Advertisment

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का दिखा जलवा एक ही दिन में 2 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

भारत के पास तीसरे दिन के अंत तक 6 मेडल हैं जिसमें से 3 गोल्ड 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल है। भारत ने 6 मेडल के साथ 6वें स्थान पर जगह बना ली है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का दिखा जलवा एक ही दिन में 2 गोल्ड मेडल किए अपने नाम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। भारत को तीसरे दिन यानि रविवार 31 जुलाई को दो गोल्ड मेडल हासिल हुए और दोनों मेडल भारत ने वेटलिफ्टिंग में जीता। भारत के पास तीसरे दिन के अंत तक 6 मेडल हैं जिसमें से 3 गोल्ड 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल है।

Advertisment

वेटलिफ्टिंग की प्रतियोगिता में भारत के शेरों ने मेडल के साथ-साथ गेम में नए रिकार्ड बनाकर इतिहास भी रच दिया है। बाकी खेलों में भी भारत का प्रदर्शन काफी तारीफ के काबिल रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच 31 जुलाई को महिला क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें भारतीय महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच को बड़ी आसानी से जीत लिया। भारत ने 6 मेडल के साथ अंकतालिका में भी छलांग लगाई और 8 वें स्थान से 6वें स्थान पर जगह बना ली है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में तीसरे दिन के बाद भारत के पास हैं 6 मेडल।

वेटलिफ्टिंग

Advertisment

49 किग्रा भारवर्ग: मीराबाई चानू (गोल्ड)
73 किग्रा भारवर्ग : अचिंता शेउली (गोल्ड)
67 किग्रा भारवर्ग : जेरेमी लालरिननुंगा (गोल्ड)
55 किग्रा भारवर्ग: बिंद्यारानी देवी (सिल्वर)
55 किलो वर्ग: संकेत सरगर ( सिल्वर )
61 किलो वर्ग: गुरुराज पुजारी ( ब्रॉन्ज )

आइए जानें तीसरे दिन भारत का हर खेलों में कैसा रहा प्रदर्शन-

टेबल टेनिस: 

Advertisment
  • भारतीय पुरुष टीम ने टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
  • शरत कमल और जी. साथियान ने एकल मुकाबले में अपने विरोधी खिलाड़ियों को हराया. वहीं जी।
  • साथियान और हरमीत देसाई ने युगल मुकाबले में भी जीत हासिल की।
  • अब सेमीफाइनल में भारत का सामना नाइजीरिया से होगा।

भारोत्तोलन:

  • 19 साल के जेरेमी लालरिनुंगा और अचिंता शेउली ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता।
  • जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। जेरेमी ने कुल 300 किलो वजन उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • जेरेमी ने चोटिल होने के बाद भी शेरों की तरह मैच में गोल्ड जीता।
  • दूसरा मेडल अचिंता शेउली ने दिलाया, उन्होंने 73 किलो भारवर्ग में रिकॉर्ड 313 किलो वजन उठाकर गोल्ड जीता।

बॉक्सिंग: 

  • भारतीय मुक्केबाज निकहत जरीन ने मोजाम्बिक की हेलेना इस्माइल बगाओ के खिलाफ मजबूत प्रदर्शन के साथ महिलाओं के 50 किग्रा लाइटवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
  • शिव थापा पुरुषों के 63.5 किलो भारवर्ग में मेडल की दौड़ से बाहर हो गए। थापा को वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता स्कॉटलैंड के रीज लिंच के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।

बैडमिंटन:

  • भारतीय बैडमिंटन टीम मिक्स्ड इवेंट में साउथ अफ्रीका पर 3-0 से जीत के साथ अपना कॉमनवेल्थ खिताब बरकरार रखने के एक कदम और करीब पहुंच गई।
  • अश्विनी पोनप्पा और सुमीत रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने डबल्स राउंड में शानदार जीत हासिल की।
  • वहीं लक्ष्य सेन और आकर्षी कश्यप ने सिंगल्स मैच जीतकर अफ्रीकी टीम का मनोबल तोड़ दिया।

हॉकी :

  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में घाना पर 11-0 से जीत दर्ज की।
  • टीम की ओर से उप-कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन गोल और जुगराज सिंह ने दो गोल दागे।
  • इसके अलावा छह खिलाड़ियों ने एक-एक गोल स्कोर किया।
  • भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में आज इंग्लैंड का सामना करेगी।

क्रिकेट: 

  • स्मृति मंधाना की 42 गेंदों में 63 रनों की आक्रामक पारी की बदौलत भारत ने अपने दूसरे ग्रुप गेम में पाकिस्तान पर आठ विकेट से जीत हासिल की।
  • भारतीय गेंदबाजों ने भी पाकिस्तानी बल्लेबाजी को बांध कर रखा और उसे केवल 99 रन बनाने दिए।
  • भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से हरा दिया था जिसके चलते भारत के लिए यह जीत काफी मायने रखती है।

स्क्वैश: 

  • जोशना चिनप्पा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड की कैटलिन वाट्स को हराकर स्क्वैश इवेंट में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
  • चिनप्पा ने 11-8, 9-11, 11-4 और 11-6 की स्कोर लाइन से जीत दर्ज कर मेडल जीतने की भी उम्मीदें बरकरार रखी हैं।
India General News Commonwealth Games 2022 Commonwealth Games