वनडे वर्ल्ड कप 2023: वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत 2023 विश्व कप का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा.
12 साल पहले भारत ने घरेलू मैदान पर खेले गए 2011 वर्ल्ड कप में खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया को इस बार 2023 वर्ल्ड कप खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस बार रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
भारतीय पिचों पर टीम इंडिया को मिलेगा काफी मेहनत
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी. इसके साथ ही यह पिच बैटिंग के लिए भी बढ़िया है. अगर टीम इंडिया अपने घरेलू हालात का फायदा उठाकर 2023 वर्ल्ड कप जीतना चाहती है तो उसे हर मैच में इन प्लेइंग 11 खिलाड़ियों को उतारना होगा।
आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर जो 2023 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत सकती है।
- टीम इंडिया पारी की शुरुआत शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा से करेंगे.
- टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली नंबर 3 पर खेलेंगे.
- नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे.
- 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल.
- टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे.
- 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे खतरनाक मैच फिनिशर और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा. रवींद्र जडेजा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और घातक बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
- 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में स्पिनर के तौर पर रविचंद्रन अश्विन का चुना जाना तय है. रविचंद्रन अश्विन के पास स्पिन गेंदबाजी में कई विविधताएं हैं।
- तेज गेंदबाजों में से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का प्लेइंग 11 में चुना जाना लगभग तय है.
2023 वर्ल्ड कप में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।