घरेलू क्रिकेट में खेली जाने वाली देवधर ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला बीते दिन यानी 3 अगस्त को पुडुचेरी में साउथ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया। इस अहम मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन को 45 रनों से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।
साउथ जोन के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं ईस्ट जोन की ओर से लगातार जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज रियान पराग ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।
रोहन कुन्नुमल की शानदार पारी के दम पर साउथ जोन ने दर्ज की शानदार जीत
टॉस जीतकर साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल और खुद कप्तान मयंक अग्रवाल ने 181 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी कर साउथ जोन को एक मजबूत शुरुआत दी।
सालमी बल्लेबाज रोहन ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 107 रनों की उनकी शानदार पारी ने साउथ को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। एक समय ईस्ट जोन के स्पिनरों के सामने साउथ जोन के प्लेयर संघर्ष करते नजर आए। हालांकि एन. जगदीशन के शानदार अर्धशतक ने साउथ ज़ोन को एक उच्च लक्ष्य निर्धारित करने में मदद की। शानदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ जोन ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 329 रन का बड़ा स्कार जीत के लिए ईस्ट जोन के सामने रखा।
जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट 1 रन के स्कोर पर गंवा दिया। साउथ जोन के घतक गेंदबाज वी. कौशिक और कावेरप्पा के शुरुआती हमलों की बदौलत ईस्ट जोन ने ईश्वरन के अलावा सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह और विराट सिंह के विकेट भी महज 13 रन पर खो दिए।
लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए रियान पराग और कुमार कुशाग्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे विकेट के लिए 105 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस दौरान युवा रियान पराग ने साउथ जोन के गेंदबाजों को बैकफुट जा-जाकर शानदार शॉट्स की मदद से जमकर धुनाई की। हालांकि साउथ जोन के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन ने पराग को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ईस्ट जोन की पूरी पारी महज 283 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
साउथ जोन की शानदार जीत पर फैंस के रिएक्शन
Great!! Go ahead!! 🔥🔥🔥
— 000.sui 🔥 (@myselfn10n) August 3, 2023
This champion team should get a opportunity to play with current Indian team , we'll get to know where our team stands both domestic or international
— Harbhajan Turbanator (Parody) (@77thHundredwhnx) August 3, 2023
Mayank agarwal is most underrated player to play india score 4 fiftys now 90+ avg of test at home but still not consider 😭😭
— Indian🇮🇳 race( pure) (@Allotedking) August 3, 2023
Mayank knows how to lead his side
— Rahul Singh (@thebeginning_0) August 3, 2023
Orange Army 🔥
— Arjun4u (@Arjun4u1) August 3, 2023
Sai sudarshan
— Saiman (@saiman_pradhan) August 3, 2023
Played final in ipl 2023
Played final in tnpl 2023
Played final in emerging Asia Cup 2023
Played final in Deodhar Trophy 2023
Minus bat and pad, their jerseys looks like if they're playing a tennis ball tournament
— 🌙 (@Sammohit_) August 3, 2023
Mayank has been amazing after IPL should get a Call Up for asia cup or asian games
— Pragyan (@Pragyan_KDB17) August 3, 2023
Riyan parag team?
— Shiva ganesh reddy (@Shivaganeshred6) August 3, 2023
Yeh kbhi international me esa khel leta toh shi rehta
— रचित M 💛 (@rachit1m) August 3, 2023