Advertisment

भारत के दूसरे कोहली ने साउथ जोन को दिलाई देवधर ट्रॉफी में शानदार जीत, जानें कौन है यह?

सालमी बल्लेबाज रोहन ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 107 रनों की उनकी शानदार पारी ने साउथ को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
South Zone team with trophy

South Zone team with trophy

घरेलू क्रिकेट में खेली जाने वाली देवधर ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला बीते दिन यानी 3 अगस्त को पुडुचेरी में साउथ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला गया। इस अहम मुकाबले में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ईस्ट जोन को 45 रनों से करारी शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

Advertisment

साउथ जोन के सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नुमल को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं ईस्ट जोन की ओर से लगातार जबरदस्त बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज रियान पराग ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

रोहन कुन्नुमल की शानदार पारी के दम पर साउथ जोन ने दर्ज की शानदार जीत

टॉस जीतकर साउथ जोन के कप्तान मयंक अग्रवाल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल और खुद कप्तान मयंक अग्रवाल ने 181 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी कर साउथ जोन को एक मजबूत शुरुआत दी।

Advertisment

सालमी बल्लेबाज रोहन ने अद्भुत बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों पर 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 107 रनों की उनकी शानदार पारी ने साउथ को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। एक समय ईस्ट जोन के स्पिनरों के सामने साउथ जोन के प्लेयर संघर्ष करते नजर आए। हालांकि एन. जगदीशन के शानदार अर्धशतक ने साउथ ज़ोन को एक उच्च लक्ष्य निर्धारित करने में मदद की। शानदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ जोन ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 329 रन का बड़ा स्कार जीत के लिए ईस्ट जोन के सामने रखा।

जवाब में, लक्ष्य का पीछा करने उतरी ईस्ट जोन की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन का विकेट 1 रन के स्कोर पर गंवा दिया। साउथ जोन के घतक गेंदबाज वी. कौशिक और कावेरप्पा के शुरुआती हमलों की बदौलत ईस्ट जोन ने ईश्वरन के अलावा सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष सिंह और विराट सिंह के विकेट भी महज 13 रन पर खो दिए।

लेकिन मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए  रियान पराग और कुमार कुशाग्र ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छठे विकेट के लिए 105 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस दौरान युवा रियान पराग ने साउथ जोन के गेंदबाजों को बैकफुट जा-जाकर शानदार शॉट्स की मदद से जमकर धुनाई की। हालांकि साउथ जोन के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन ने पराग को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद ईस्ट जोन की पूरी पारी महज 283 रनों के स्कोर पर सिमट गई।

Advertisment

साउथ जोन की शानदार जीत पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

Cricket News India Mayank Agarwal India Domestic Cricket