Advertisment

Team India's Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; देखें सभी खिलाड़ियों के नाम

India's Squad for Asia Cup 2023: आज भारत (Team India's Squad for Asia Cup 2023) ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान किया।

author-image
Manoj Kumar
New Update
India's squad for ODI World Cup 2023 Team India's Squad for Asia Cup 202 Star Sports experts pick India's 15 for Asia Cup 2023.

Star Sports experts pick India's 15 for Asia Cup 2023.

Team India's Squad for Asia Cup 2023: इस महीने के आखिर में 30 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाला है। टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। जिसके मुताबिक टूर्नामेंट के शुरुआती 4 मुकाबले मेजबान पाकिस्तान में और बाकी के बचे नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जाने वाले हैं।

Advertisment

इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में कुल छह टीमें भाग लेगी। जिनको दो ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान सहित नेपाल को शामिल किया गया है। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। पिछले दिनों जारी एशिया कप शेड्यूल के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का रोमांचक मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में खेले जाने वाला है। टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान सहित बांग्लादेश ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है। आज भारत (Team India's Squad for Asia Cup 2023) ने भी अपने स्क्वाड का ऐलान किया। वहीं आने वाले कुछ दिनों में श्रीलंका, अफगानिस्तान की टीमों का भी ऐलान होने वाला है।

टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त को मुल्तान में खेले जाने वाले पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ होगा। वहीं 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि गत विजेता श्रीलंका को भी इस बार संयुक्त आयोजनकर्ता के तौर पर खिताब का दावेदार माना जा रहा है।

भारत ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। खराब फॉर्म के बाद भी शुभमन गिल टीम का हिस्सा हैं। आइए देखें...

Advertisment

Team India's Squad for Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।

रिज़र्व खिलाड़ी : संजू सैमसन

Cricket News Virat Kohli India General News Asia Cup 2023 Rohit Sharma