श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की टीमों का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा बने नए टेस्ट कप्तान

बीसीसीआई ने शनिवार 19 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषणा कर दी है।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषणा कर दी है। वहीं भारत के अगले टेस्ट कप्तान की तलाश भी पूरी हो गई है। बीसीसीआई ने आज श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने के दौरान बड़ा ऐलान किया और रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट टीम का पूर्णकालिक कप्तान नियुक्त किया।

Advertisment

भारत के टी-20 टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं विराट कोहली और रिषभ पंत को आराम दिया गया है। टेस्ट टीम से अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप किया गया है, जिसका अंदाजा पहले से ही लगाया जा रहा था। इसके अलावा रिद्धीमान साहा और ईशांत शर्मा को भी टेस्ट टीम से बाहर रखा गया है।

श्रीलंका सीरीज के लिए भारतीय टी-20 टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान।

Advertisment

भारतीय टेस्ट टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिषभ पंत, केएस भारत, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार, रविचंद्रन अश्विन (फिट होने पर)।

24 फरवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज

Advertisment

श्रीलंका की टीम फरवरी के अंतिम सप्ताह में तीन मैचों की टी-20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का दौरा करेगी। भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू होगी। इसके बाद अगले दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में आयोजित होंगे। वहीं इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है, जिसमें मेजबान टीम 2-0 से आगे हैं। शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने रोमांचक में बाजी मारते हुए कैरेबियन टीम को 8 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 186 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 178 रन ही बना सकी।

General News India Cricket News Sri Lanka Rohit Sharma India vs Srilanka