Advertisment

India's Tour Of South Africa 2023-24: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे मैच

India's Tour Of South Africa 2023-24: इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने दिसंबर और जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का शेड्यूल जारी किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IND vs SA भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA

India's Tour Of South Africa 2023-24: इंडियन क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दिसंबर और जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह दौरा तीन मैचों की T20I श्रृंखला के साथ शुरू होगा, उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी और गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए फ्रीडम सीरीज़ के साथ समाप्त होगी जिसमें दो टेस्ट शामिल होंगे।

India's Tour Of South Africa 2023-24: आइए देखें भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

 

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 2023-23 (सीनियर पुरुष)

दिन तारीख मैच स्थान
रविवार 10 दिसंबर 2023 पहला T20I

डरबन

मंगलवार 12 दिसंबर 2023 दूसरा T20I गकेबेरहा
गुरुवार 14 दिसंबर 2023 तीसरा T20I
जोहानसबर्ग
रविवार 17 दिसंबर 2023 पहला वनडे
जोहानसबर्ग
मंगलवार 19 दिसंबर 2023 दूसरा वनडे गकेबेरहा
गुरुवार 21 दिसंबर 2023 तीसरा वनडे पार्ल
मंगलवार 26 दिसंबर 2023  to 30 दिसंबर 2023 पहला टेस्ट सेंचूरियन
बुधवार 03 जनवरी 24 to 07 जनवरी 2024 दूसरा टेस्ट केप टाउन

गौरतबल है कि इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड का खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदारों में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रिका का भी नाम शामिल है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप  की टॉप चार टीमों में अफ्रिका को भी शामिल किया है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद साउथ अफ्रीका के लिए भारत टीम रवाना हो जाएगी।

वनडे और टी-20 मुकाबलों के अलावा टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे। भारतीय टीम का यह WTC  चक्र 2023-25 का दूसरा विदेशी होगा। दोनों टीमों के बीच में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर बॉक्सिंग-डे के दिन सेंचुरियन के मैदान पर शुरू होगा. वहीं 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला साल 2024 की शुरुआत में 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि अभी भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के दम पर मजबूत पकड़ बना रखी है।

 

Test cricket T20-2023 Cricket News India General News South Africa India vs South Africa 2022 IND vs SA South Africa vs India