in

India’s Tour Of South Africa 2023-24: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे मैच

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे में 3 वनडे, 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेगी।

IND vs SA भारत बनाम साउथ अफ्रीका
IND vs SA

India’s Tour Of South Africa 2023-24: इंडियन क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने दिसंबर और जनवरी में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे को लेकर शेड्यूल की घोषणा कर दी है। यह दौरा तीन मैचों की T20I श्रृंखला के साथ शुरू होगा, उसके बाद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला होगी और गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए फ्रीडम सीरीज़ के साथ समाप्त होगी जिसमें दो टेस्ट शामिल होंगे।

India’s Tour Of South Africa 2023-24: आइए देखें भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

 

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, 2023-23 (सीनियर पुरुष)

दिनतारीखमैचस्थान
रविवार10 दिसंबर 2023पहला T20I

डरबन

मंगलवार12 दिसंबर 2023दूसरा T20Iगकेबेरहा
गुरुवार14 दिसंबर 2023तीसरा T20I
जोहानसबर्ग
रविवार17 दिसंबर 2023पहला वनडे
जोहानसबर्ग
मंगलवार19 दिसंबर 2023दूसरा वनडेगकेबेरहा
गुरुवार21 दिसंबर 2023तीसरा वनडेपार्ल
मंगलवार26 दिसंबर 2023  to 30 दिसंबर 2023पहला टेस्टसेंचूरियन
बुधवार03 जनवरी 24 to 07 जनवरी 2024दूसरा टेस्टकेप टाउन

गौरतबल है कि इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड का खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदारों में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रिका का भी नाम शामिल है। कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप  की टॉप चार टीमों में अफ्रिका को भी शामिल किया है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद साउथ अफ्रीका के लिए भारत टीम रवाना हो जाएगी।

वनडे और टी-20 मुकाबलों के अलावा टेस्ट मुकाबले भी खेले जाएंगे। भारतीय टीम का यह WTC  चक्र 2023-25 का दूसरा विदेशी होगा। दोनों टीमों के बीच में सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर बॉक्सिंग-डे के दिन सेंचुरियन के मैदान पर शुरू होगा. वहीं 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला साल 2024 की शुरुआत में 3 से 7 जनवरी तक केपटाउन के मैदान पर खेला जाएगा।

बता दें कि अभी भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है।  भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के दम पर मजबूत पकड़ बना रखी है।

 

Shubman Gill vs WI, 1st Test

‘घर में तो कुत्ता भी शेर होता है’ शुभमन गिल 6 रन बनाकर हुए आउट तो भड़के फैंस; बुरी तरह किया ट्रोल

Rohit Sharma and Yashasvi Jaiswal

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित-जायसवाल की सलामी जोड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा 44 साल पुराना रिकॉर्ड