Advertisment

चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान के काउंटी चैंपियनशिप में एक साथ खेलने पर भारत-पाक फैन्स उत्साहित

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Mohammad Rizwan and Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Twitter)

Mohammad Rizwan and Cheteshwar Pujara. (Photo Source: Twitter)

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान एक साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। इस जोड़ी ने 14 अप्रैल से ससेक्स के लिए काउंटी चैंपियनशिप में डेब्यू किया। पुजारा और रिजवान दोनों डर्बीशायर के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।

Advertisment

कांउटी चैंपियनशिप में आज से ससेक्स और डर्बीशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ससेक्स क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पुजारा व रिजवान के साथ की फोटो शेयर की गई है और बताया गया कि दोनों आज के मैच से डेब्यू करने जा रहे हैं।

 

भारत और पाकिस्तान के तमाम क्रिकेट फैन्स चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद रिजवान को एक साथ बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं और इसलिए उन्हें इस मैच का बेसब्री से इंतजार था। दोनों के डेब्यू करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की और प्रतिक्रियाएं दीं।

ससेक्स के मुख्य कोच ने कही ये बात

ससेक्स के मुख्य कोच इयान सैलिसबरी ने इस प्रतिभाशाली जोड़ी को काउंटी टीम के लिए खेलते हुए देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने यह भी कहा कि इससे उनकी काउंटी टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा, मैं रिजवान और पुजारा की जैसे खिलाड़ियों को टीम में लाने में सक्षम होने के लिए बेहद उत्साहित हूं। न केवल वे विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं, जो पिच पर हमारे प्रदर्शन को बढ़ावा देंगे, बल्कि उनके होने से ड्रेसिंग रूम में सकारात्मक माहौल हो सकता है।

Advertisment

चेतेश्वर पुजारा की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 95 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.88 की शानदार औसत से 6713 रन बनाए हैं। उन्होंने 32 अर्द्धशतक, 18 शतक और तीन दोहरे शतक भी लगाए हैं। इसके अलावा पुजारा ने पांच एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए हैं।

वहीं मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए अब तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और 42.76 की औसत से 1112 रन बनाए हैं। सीमित ओवरों वाली क्रिकेट की बात करें तो 29 वर्षीय ने 100 मैच खेले हैं, जिसमें टी-20 और वनडे दोनों शामिल हैं। उन्होंने 2,559 रन बनाए हैं, जिसमें 17 अर्धशतक और तीन शतक भी शामिल हैं।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

 

Cricket News India General News Pakistan Mohammad Rizwan Cheteshwar Pujara