INDvsAUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मुकाबले में 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए निर्णायक मुकाबला है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया 49 ओवर तक बल्लेबाजी की 269 रन पर ऑल आउट हो गई।
हालांकि, मैच के बीच एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे क्रिकेट जगत को स्तब्ध कर दिया है। दरअसल, टीम इंडिया के एस्टन अगर के खिलाफ lbw DRS की मांग की थी। लेकिन DRS लॉस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा गुस्से में कुलदीप शर्मा को गाली देते नजर आए।
INDvsAUS : आइए देखें रोहित शर्मा का कुलदीप यादव को गाली देते वह वीडियो
Rohit sharma abusing kuldeep yadav for unsuccessful review#INDvsAUS #rohitsharma pic.twitter.com/jkCw69dIG2
— Cricket Updates (@Cricket23002283) March 22, 2023
First he said
— Kanishk (@Evil_guy18) March 22, 2023
Maa chox dunga bsdx kaha laga hai
Then
Ch*tiya h yrr bilkul ek no. Ka ch*tiya hai
INDvsAUS : वीडियो की बात करें तो यह घटना 38वें ओवर की पाँचवी गेंद पर हुई जब एस्टन अगर बल्लेबाजी कर रहे थे। कुलदीप ने फिरकी गेंद फेंकी और एस्टन उसे पढ़ने में नाकामयाब रहें और गेंद उनके पैड मेन जाकर लगी। लेकिन जब गेंदबाज कुलदीप यादव और टीम इंडिया ने आउट के लिए अपील किया तो अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया।
हालांकि, कुलदीप यादव ने आकार कप्तान रोहित शर्मा को समझाया कि उन्हें विश्वास है कि एस्टन आउट हैं। गेंदबाज का ऐसा आत्मविश्वास देखकर रोहित ने DRS ले लिया। लेकिन जब रिव्यू में देखा गया तो गेंद का इम्पैकट लाइन से बाहर था। ऐसे में रोहित शर्मा को गुस्सा आया कि गेंद का इम्पैकट तो एक गेंदबाज को समझ आना चाहिए। इस बात से वह भड़ककर कुलदीप यादव को गाली देने लगे।
उन्होंने गाली देते हुए कहा कि, "मां चो* दूंगा भो**के कहां लगा है। चू*या है यार, बिल्कुल एक नंबर का चू*या"
INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया की पारी में किसी ने भी नहीं बनाया अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिचेल मार्श ने बनाया, हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए। मार्श ने 47 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली और 100 के स्ट्राइक रेट से 1 छक्के और 8 चौके लगाए। इसके बाद एलेक्स कैरी ने 38 और ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।