भारतीय महिला टीम ने दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर ओवर में शानदार जीत दर्ज की। रोमांचक मैच के सुपर ओवर में भारतीय टीम ने 1 ओवर 20 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 1 ओवर में 16 रन ही बना सकी और इस तरह शानदार जीत दर्ज करते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 188 रनों का बड़ा लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। 29 रन के स्कोर पर एलिसा हीली (25) के रूप में पहला विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी और और ताहलिया मैकग्रा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।
दोनों बल्लेबाजों ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की खबर ली और मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए। बेथ मूनी ने 54 गेंदों में 13 चौके की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। वहीं मैकग्रा ने 51 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से एकमात्र विकेट दीप्ति शर्मा ने हासिल किया।
स्मृति मंधाना की शानदार बल्लेबाजी
188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय महिला टीम को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और ऐसा करने में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना व शेफाली वर्मा सफल रही। दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। 9वें ओवर में शेफाली वर्मा 23 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुईं। जेमिमा रोड्रिग्स फिर से रन बनाने में नाकाम रही और 4 रन के निजी स्कोर पर वापसम लौट गईं।
हालांकि, इसके बाद मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छी साझेदारी बनाई और टीम को लक्ष्य के करीब ले गई। 16वें और 17वें ओवर में क्रमश: हरमनप्रीत और मंधाना पवेलियन लौट गई। कप्तान ने जहां 22 गेंदों में 21 रन बनाए, वहीं स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली।
अंत में ऋचा घोष और देविका वैद्य के छोटी पारियों की मदद से टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन मुकाबला टाई हो गया। भारतीय टीम भी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी।
सुपर ओवर में हुआ निर्णय
इसके बाद मुकाबले में सुपर ओवर खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 1 ओवर में 1 विकेट खोकर 20 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 ओवर में 1 विकेट पर 16 रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने सुपर में जीत हासिल की।