Advertisment

INDW vs SAW: ट्राई सीरीज के फाइनल में भारत को मिली मात, दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने अपनी सरजमीं पर खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
South Africa Women Team (Photo Source: Twitter)

South Africa Women Team (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने अपनी सरजमीं पर खेले गए ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हराया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई, लेकिन क्लो ट्राईऑन की पारी मैच को दक्षिण अफ्रीका की झोली में वापस ले आई। उन्होंने 57 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बनाए।

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 109 के स्कोर पर रोका

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये निर्णय टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हुआ। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 8 गेंद खेलने के बाद बिना खाता खोले खोले पवेलियन लौट गई।

वहीं जेमिमा रोड्रिग्स भी 11 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन दोनो बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका की कसी हुई गेंदबाजी के आगे काफी गेंदें खेल गईं।

Advertisment

इसका परिणाम रहा कि विकेट होने के बावजूद भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए। हरलीन देओल ने 56 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 21, जबकि दीप्ति शर्मा ने 14 रन बनाए।

क्लो की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई जीत

आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम को भारतीय गेंदबाजों ने काफी परेशान किया। तीसरे ओवर में दीप्ति शर्मा ने लौरा वोल्वार्ड्ट को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्नहे राणा और गायकवाड़ ने क्रमश: ब्रित्ज (8) और लारा गुडॉल (7) को आउट किया।

Advertisment

भारतीय टीम ने 66 रन पर आधी टीम को पवेलियन भेज दिया, लेकिन इसके बाद क्लो ट्राईऑन और डी क्लार्क ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने कोई और विकेट गिरने नहीं दिया और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

क्लो की नाबाद 57 रनों की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस तरह ट्राई-सीरीज को अपने नाम किया। डी क्लार्क 17 रन पर नाबाद रही। भारत के लिए स्नेह राणा ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। वहीं दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका ठाकुर सिंह को 1-1 विकेट मिला।

क्लो ट्राईऑन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं सीरीज में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

Cricket News India General News South Africa Harmanpreet Kaur