इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में पाकिस्तान ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में अपराजित रही। सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी कट्टर दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया। पूरे मैच में पाकिस्तान ने अपनी मजबूत पकड़ बनाये रखा, लेकिन अंतिम दो ओवरों में मैच का रुख बदल गया। 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी की गेंद पर हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच गिरा दिया। इसके बाद वेड ने लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को एक ओवर शेष रहते मैच जीता दिया।
हसन अली के समर्थन में आये कई भारतीय
मैच खत्म होने के बाद कई प्रशंसकों ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली को मैदान पर उनकी गलती के लिए खूब भला-बुरा कहा। जैसे ही कई प्रशंसकों ने अली को सोशल मीडिया पर गालियां देनी शुरू की, कई भारतीय लोगों ने पाकिस्तानी गेंदबाज का समर्थन किया। इसके बाद ट्विटर पर #INDwithHasanAli ट्रेंड करने लगा। मैच के बाद बाबर आजम ने भी कहा कि यह एक कैच था, जिसने पाकिस्तान के लिए परिणाम बदल दिये।
हालांकि बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसकी भरपाई की और कहा कि वे अली का समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि उनका आत्मविश्वास कम है और उन्होंने उनके लिए कई मैच जीते हैं। इस पर लोग सोशल मीडिया पर हसन अली को लेकर हमला कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने एक भारतीय महिला से शादी की है।
The kind of pressure, struggles & sacrifices a player has to go through for his country & his people is immeasurable. @RealHa55an is a star & indeed a good Cricketer.
Please respect your stars #Pakistan. This mindless abuse isn't going to help anyone. #INDwithHasanAli #PAKvAUS https://t.co/y9rFfEusZ9 pic.twitter.com/GuLI1IQbmB
— SG Suryah (@SuryahSG) November 11, 2021
Dont abuse him. felling sad for him.
Sad face 😥😥#INDwithHasanAli pic.twitter.com/XlEOQgaWgr
— Sky Walker 🇮🇳 (@SkyWalkerSay) November 11, 2021
Given the kind of vicious threats that he has received, Pak cricketer Hasan Ali should immigrate to Iran.
He and his Indian wife are not safe in Pakistan.
Is anybody safe in Pakistan?#INDwithHasanAli— Soumyadipta (@Soumyadipta) November 12, 2021
Its just a cricket match. Why pakistani targeting him ?
So sad 😥😥#INDwithHasanAli ❤️🔥❤️🔥❤️🔥#PAKVSAUS pic.twitter.com/TZ6RA74PP6
— Sky Walker 🇮🇳 (@SkyWalkerSay) November 11, 2021
Its just a game.#INDwithHasanAli pic.twitter.com/cqoBmPATpl
— Sky Walker 🇮🇳 (@SkyWalkerSay) November 11, 2021
Pakis are targeting Hasan Ali because he is a Shia & जमाई of India (Minority). We all watched the match an attempt to catch was very clear such things happen. Why did they spare Shaheen Shah Afridi, who was unable to control Aussies?#INDwithHasanAli pic.twitter.com/4LMogGdTh5
— Padmaja 🇮🇳 (@prettypadmaja) November 12, 2021
Cricket is team game, a loss is of the team, why target only one person?
Just because he is a Shia Muslim in a Sunni Majority Pakistan…he is being abused, given death threats???#INDwithHasanAli
— Sid 🇮🇳 (@sidduu96) November 11, 2021
मैच के बाद बाबर आजम ने कहा
बाबर आजम ने मैच के बाद कहा वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और उन्होंने पाकिस्तान के लिए कई मैच जीताये हैं। खिलाड़ी कभी-कभी कैच ड्रॉप करते हैं। वह इससे लड़ रहे हैं और मैं उनका समर्थन करता रहूंगा। हर खिलाड़ी हर खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता। कुछ व्यक्ति जिनका दिन अच्छा चल रहा है, वे इसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करते हैं और अच्छे प्रदर्शन के साथ आते हैं। हां, उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम है। हम उनका समर्थन करते रहेंगे और उन्हें विश्वास दिलाते रहेंगे। लोग बहुत कुछ कहेंगे, लेकिन हम उनके साथ हैं।
इससे पहले मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाये। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने 67 रन की पारी खेली, वहीं फखर जमान ने 55 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैथ्यू वेड ने नाबाद 41 रन बनाये। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 40 रन बनाये।