Advertisment

पृथ्वी शॉ के इंस्टा स्टोरी ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, फैन्स बोले- 'लगता है इस बार दिल टूटा'

सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ के इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, फैन्स भी उनके स्टोरी को देखने के बाद काफी हैरान है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

Prithvi Shaw (Image Source: Twitter)

पृथ्वी शॉ हाल ही में इंग्लैंड के वनडे कप में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए चोटिल हो गए थे। उनके घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए। फिलहाल वह चोट से रिकवरी कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है।

Advertisment

शॉ के इस इंस्टा स्टोरी को देखने के बाद फैन्स भी काफी हैरान है। दरअसल, 19 अगस्त को पृथ्वी शॉ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर की। एक स्टोरी में अपने चोटिल पैरों से वह सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए की तस्वीर लगाते हुए लिखा है, 'जब आप जीवन में आगे बढ़ते हैं तो लोग हाथ देते हैं और जब आप जीवन में नीचे जाते हैं तो हमेशा हाथ छोड़ देते हैं।'

एक दूसरे इंस्टा स्टोरी में शॉ ने लिखा, 'अगर आपने मुझे ब्लॉक कर दिया है, और आप अभी भी इसे पढ़ रहे हैं। सहायता प्राप्त करें।' इसे देखने के बाद फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि स्टार क्रिकेटर ने अपने कथित पूर्व गर्लफ्रेंड निधि तापड़िया पर कटाक्ष किया है। ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई कि दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है। अब ऐसी स्टोरीज देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Prithvi Shaw’s Instagram stories (Image Source: Twitter) Prithvi Shaw’s Instagram stories (Image Source: Twitter)

इंग्लैंड के वनडे कप में शॉ ने लगाया दोहरा शतक

पृथ्वी शॉ की बात करें तो नॉर्थम्पटनशायर के लिए उनका टूर्नामेंट शानदार रहा है। डरहम के खिलाफ फील्डिंग करते समय उनके घुटने में चोट लग गई थी। स्कैन के बाद यह बात पता चली कि चोट ज्यादा गंभीर है और अब उनके दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है। नॉर्थम्पटनशायर ने बयान जारी करते हुए बताया कि पृथ्वी शॉ को नॉर्थम्पटनशायर के साथ उनके शेष कार्यकाल से बाहर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर ने चार मैचों में 429 रन बनाए, जिसमें समरसेट के खिलाफ 244 और डरहम के खिलाफ नाबाद 125 रनों की पारी भी शामिल हैं। शॉ के टूर्नामेंट से बाहर होने पर नॉर्थम्पटनशायर के मुख्य कोच जॉन सैडलर ने निराशा व्यक्त की और कहा कि उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

Cricket News India General News Prithvi Shaw