20-20 वर्ल्ड कप में बस 1 दिन का समय बचा हुआ है और सुपर 12 में भाग लेने के लिए लगभग सभी टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। बता दें कि, इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, यूएई, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे, शामिल है।
क्वालीफायर से 4 टीमें बनेंगी सुपर 12 का हिस्सा
विराट कोहली को न चुनने का क्या कारण बताया वीरेंद्र सहवाग ने?
सहवाग ने कहा कि, "बाबर कमाल के हैं। उन्हें बल्लेबाजी करते देखने में बड़ा मजा आता है। जब भी विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं तो जिस तरह की शांति का अहसास होता है, बाबर को देखने पर आपको कुछ ऐसा ही लगेगा।"
बता दें कि बाबर आजम हालिया में खेले गए ट्राई सीरीज में फॉर्म में दिखे थे और वर्ल्ड कप में भी उनके रन बनाने के उम्मीद ज्यादा है। लेकिन विराट कोहली भी लंबे समय के बाद फॉर्म में दिखें हैं और इस वर्ल्ड कप में वह भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिख सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दो टॉप क्लास बल्लेबाजों में कौन आगे रहेगा।