Advertisment

वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज, ये भारतीय खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल

International Batsmen who scored double centuries in ODIs वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Team India. (Photo Source: BCCI)

Team India. (Photo Source: BCCI)

International Batsmen who scored double centuries in ODIs:वनडे में दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज: टी20 क्रिकेट के आने के बाद पूरी दुनिया में वनडे क्रिकेट खेलने का अंदाज बदल गया है। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 10 दोहरे शतक दर्ज हो चुके हैं। वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। 24 फरवरी 2010 को सचिन ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया।

जानें किन बल्लेबाजों ने किस साल लगाया दोहरा शतक

  • सचिन तेंदुलकर के बाद वीरेंद्र सहवाग थे जिन्होंने 2011 में 219 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ने 2013 में 209 रन बनाए थे।
  • साल 2014 में फिर रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए। यह एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है।
  • 2015 विश्व कप में क्रिस गेल ने 215 रन बनाए, उनके बाद मार्टिन गप्टिल ने 237 रन बनाए।
  • दिसंबर 2017 में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।
  • 2019 में, पाकिस्तान के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नाबाद 210 रन बनाए। फखर जमान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने सईद अनवर का रिकॉर्ड (194) फखर जमान ने तोड़ा।
  • सईद अनवर ने 1996 में चेन्नई में भारत के खिलाफ 194 रन बनाए थे।
  • फखर जमान के बाद 2022 में इशान किशन और शुभमन गिल ने भी वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया।

यह भी देखें: “मेरी मां बहन के बारे में बोलेगा तो…” यशस्वी जायसवाल ने रहाणे द्वारा बाहर किए जाने पर दिया बड़ा बयान

International Batsmen who scored double centuries in ODIs: एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में दोहरा शतक बनाने वाले क्रिकेटरों की सूची (अधिकतम रनों के क्रम में):

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)- 264
  • मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil)- 237*
  • वीरेंद्र सहवाग- (Virender Sehwag) 219
  • क्रिस गेल- (Chris Gayle) 215
  • फखर ज़मान (Fakhar Zaman) - 210*
  • ईशान किशन (Ishan Kishan) - 210
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) -209
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) - 208*
  • शुभमन गिल (Shubman Gill)- 208
  • सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) - 200*
Cricket News India General News Sachin Tendulkar Rohit Sharma Chris Gayle