पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम दबाव में थी। इंजमाम उल हक ने कहा कि भारतीय टीम के हाव-भाव से यह लगा कि वे खेल शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान का सामना करने से डर गये थे।
24 अक्टूबर को लीग चरण के शुरुआती मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार गया। भले ही भारत ने अपने बाकी तीन मैच जीते, लेकिन यह अगले दौर में जाने के लिए पर्याप्त नहीं था।
मैच से पहले ही भारतीय टीम डर गई थी
इंजमाम उल हक ने ऐरी न्यूज पर कहा कि मुझे लगता है कि मैच शुरू होने से पहले ही भारतीय डर गए थे। उनकी बॉडी लैंग्वेज, अगर आप टॉस में विराट कोहली और बाबर आजम का इंटरव्यू देखते हैं, तो आप समझ सकते हैं कि कौन दबाव में था।
उन्होंने कहा पाकिस्तान टीम की बॉडी लैंग्वेज भारत की तुलना में काफी बेहतर थी। ऐसा नहीं था कि रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारत दबाव में था। रोहित शर्मा खुद दबाव में थे। यह स्पष्ट था कि मैच शुरू होने से पहले ही वे सभी दबाव में थे।
दबाव में सेंटनर और सोढ़ी को भी नहीं खेल सके
उन्होंने कहा कि भारत खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक था, लेकिन वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका। उन्होंने कहा भारतीय टीम कभी भी उस तरह से नहीं खेलती, जैसा उन्होंने टूर्नामेंट में खेला। इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक अच्छी टी-20 टीम है। अगर आप पिछले 2-3 सालों में उनके प्रदर्शन को देखें तो वे पसंदीदा थे। लेकिन उस भारत-पाकिस्तान मैच ने उन पर इतना दबाव बना दिया कि उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
इंजमाम उल हक ने कहा पाकिस्तान से हारने के बाद भारत की इतनी आलोचना हुई कि वे सेंटनर और सोढ़ी को भी नहीं खेल सके। उन पर इतना दबाव आ गया था कि वे स्पिन के इतने अच्छे खिलाड़ी होने के बावजूद न्यूजीलैंड के स्पिनरों को नहीं खेल सके।