Advertisment

इंजमाम उल हक को पड़ा दिल का दौरा, क्रिकेट जगत में दुआओं का दौर जारी

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाम उल हक को दिल दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Inzamam Ul Haq

Inzamam Ul Haq ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाम उल हक को दिल दौरा पड़ने के बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई। इंजमाम को पिछले 3 दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शुरुआती जांच में कुछ नहीं पता चला, लेकिन सोमवार को रिपोर्ट में माइनर दिल का दौरा पड़ने की बात सामने आई है, जिसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई।

Advertisment

इंजमाम की हालत स्थिर

पाकिस्तान क्रिकेट की एक रिपोर्ट के अनुसार इंजमाम के एजेंड ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वह मेडिकल स्टाफ की निगरानी में हैं। यह खबर आने के बाद क्रिकेट जगत में इंजमाम के लिए प्रार्थनाओं दौरा जारी है। हर्षो भोगले ने ट्विटर पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इंजमाम उल हक ने कई वर्षों तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की। वह 1992 विश्वकप विजेता टीम का भी हिस्सा थें। उस वक्त पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान थे, जो वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।

 

वनडे में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन

Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट में ख्याति प्राप्त करने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 120 टेस्ट में 49.60 की औसत से 8830 रन बनाएं, जिसमें 25 शतक और 46 अर्धशतक शामिल है। उन्होंने 378 वनडे मैंचों में 10 शतक और 83 अर्धशतक के साथ 11739 रन बनाए।

इंजमाम उल हक पाकिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने 50 ओवर के फॉर्मेट में 10,000 से अधिक रन बनाएं। इंजमाम को 2006 में ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ एक अकेला टी20 खेलने का सौभाग्य मिला था। उन्होंने आखिरी बार 2007 में दक्षिण अफ्रीका के पाकिस्तान दौरे के दौरान एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

चयनकर्ता और कोच भी बने

इंजमाम उल हक ने 15 साल तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की। इंजमाम ने 2016 से 2019 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मुख्य चयनकर्ता के रूप में काम किया। वह अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच भी बने।

Cricket News General News Pakistan