Advertisment

पूरी जिंदगी टेस्ट मैच खेलने वाले इंजमाम उल हक अब सभी को टी-20 में स्ट्राइक रेट की अहमियत समझा रहे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में स्ट्राइक रेट के महत्व पर बात की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Inzamam ul Haq

Inzamam ul Haq

एशिया कप 2022 में रविवार को श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भानुका राजपक्षे और मोहम्मद रिजवान ने अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। हालांकि रिजवान अपनी टीम को जीत दिला नहीं सके। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में स्ट्राइक रेट के महत्व पर बात की है।

Advertisment

फाइनल मुकाबले में श्रीलंका पावरप्ले में 36 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में थी, लेकिन राजपक्षे ने दबाव में शानदार पारी खेली। उन्होंने रन गति को बनाए रखा और 45 गेंदों में 71 रन बनाए। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कही ये बात

इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि राजपक्षे की 71 रनों की पारी अगर 157.78 के स्ट्राइक रेट से नहीं आती तो वह बेकार होती। उन्होंने कहा कि, 'हसरंगा ने 31 रन और राजपक्षे ने 71 रन बनाए, दोनों की पारियां शानदार थीं। जिस गति से रन बनाए गए थे और जिस स्थिति से रन बने थे, वह शानदार था।'

Advertisment

उन्होंने कहा कि, 'अगर ये 70 रन धीमी गति से आते तो कुल स्कोर 140 के आसपात होता, जिसे पाकिस्तान हासिल कर लेता। इसलिए वो 70 रन किसी काम के नहीं होते।'

लक्ष्य का पीछा करने के दौरान बाबर आजम के जल्दी आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान ने एंकर की भूमिका निभाने की कोशिश की। नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज ने 49 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। हालांकि, पाकिस्तान की टीम लक्ष्य से दूर रह गई और 23 रनों से हार गई।

पूर्व विश्व कप विजेता ने कहा कि, 'श्रीलंका के सभी पेसर नए खिलाड़ी हैं, उनमें से कोई भी अनुभवी नहीं है, लेकिन वे अपना होमवर्क करके आए हैं। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अच्छा खेला, लेकिन बहुत अच्छा नहीं। उनकी कई खामियां सामने थीं। वे इसका फायदा नहीं उठा सके, जिस तरह श्रीलंका ने दबाव में प्रदर्शन किया।'

Cricket News General News T20-2022 Asia Cup 2023 Sri Lanka Pakistan Mohammad Rizwan