इंजमाम उल हक ने भारतीय गेदबाजों की जमकर सराहना की, कहा- दबाव अब साउथ अफ्रीका पर, भारत को घर में हराना आसान नहीं

पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि घेरलू सरजमीं पर भारतीय टीम आसानी से नहीं हारेगी, जबकि मेहमान टीम पर अब दबाव होगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Inzamam ul Haq

दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी-20 मैच में 48 रनों से हराकर भारत ने सीरीज में खुद को बनाए रखा है। मेहमान टीम ने शुरुआती दो टी-20 मैच जीतकर कई लोगों को चौंका दिया था, लेकिन भारतीय टीम ने जीत के साथ शानदार वापसी की है। अब वह बाकी के दो मैच जीतना चाहेगी। इस बीच पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान इंजमाम उल हक का मानना है कि घेरलू सरजमीं पर भारतीय टीम आसानी से नहीं हारेगी, जबकि मेहमान टीम पर अब दबाव होगा।

Advertisment

इंजमाम उल हक ने जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को दिया

पहले दो मैचों में खराब बॉलिंग के लिए भारतीय गेंदबाजों की काफी आलोचना हुई थी। लेकिन तीसरे मैच में आवेश खान को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट लेने के साथ अच्छी इकोनॉमी से बॉलिंग की। हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने सात विकेट लिए। इंजमाम उल हक ने इस मैच में जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को दिया है।

इंजमाम उल हक ने अपने नए यूट्यूब वीडियो में कहा कि जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की, उसका श्रेय हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को जाता है। मुकाबला अब दिलचस्प हो गया है। इससे पहले ऐसा लग रहा था कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज को अपने नाम कर लेगा, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने उन्हें ऐसा करने से रोका।

पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने वर्तमान में भारतीय टीम में गहराई की भी तारीफ की। उन्होंने कहा दबाव अब दक्षिण अफ्रीकी टीम पर है, क्योंकि भारत घर पर आसानी से नहीं हारेगा। टीम के नए युवा चेहरों की सराहना की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने संघर्ष दिखाया है। टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल नहीं थे, लेकिन फिर भी वे जीतने में कामयाब रहे।

Advertisment

बिना कोई बदलाव के उतरी टीम इंडिया

मैच की बात करें तो विशाखापट्टनम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और इशान किशन ने विस्फोटक अंदाज में अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बीच के ओवरों में भारतीय टीम रन बनाने के लिए संघर्ष करती दिखी।

अंत में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 21 गेंदों में 31 रन बनाकर मेजबान टीम को 179 के स्कोर तक पहुंचाया। 180 रन का पीछा करने उतरी मेहमान टीन ने सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाने के साथ संघर्ष किया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते रहे। इस प्रकार दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 19.1 ओवर में 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

T20-2022 General News India Cricket News India vs South Africa 2022 South Africa