/sky247-hindi/media/post_banners/B9bFIhuU7zAmPzSnApo4.jpg)
IPL ( Image Credit: Twitter)
आईपीएल के दीवानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वीवो आईपीएल (Indian Premier League) एक बार फिर से फैंस के स्वागत के लिए तैयार है। आईपीएल 19 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन व मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार के आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ फिर से शुरू होगा। यह मैच महत्वपूर्ण होगा, क्योकि कोरोना महामारी के कारण एक संक्षिप्त अंतराल के बाद दोबारा से आईपीएल मैच शुरू होंगे।
आईपीएल 2021 का पहला फेज भारत में खेला गया था और तब मैच खाली स्टेडियम में कराए गए थे। 2019 आईपीएल के बाद यह पहला मौका होगा, जब फैन्स स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।
आईपीएल की साइट पर कर सकेंगे टिकट बुकिंग
आईपीएल की साइट पर टिकट बुकिंग को लेकर सारी डिटेल्स शेयर की गई हैं। फैन्स टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए 16 सितंबर से आधिकारिक वेबसाइट www.iplt20.com पर टिकट खरीद सकते हैं। टिकट PlatinumList.net पर भी खरीदे जा सकते हैं। मैच दुबई, शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे, जिसमें सीमित बैठने की जगह कोविड प्रोटोकॉल और यूएई सरकार के नियमों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध होगी।
4 मई को टाला गया था आईपीएल
बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल-14 को 4 मई को टाल दिया गया था. 2 मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गये थे। आईपीएल-14 के टलने तक दिल्ली कैपिटल्स 8 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर काबिज है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 5 मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
IPL-13 की मेजबानी कर चुका है UAE
पिछले साल यूएई ने आईपीएल के 13वें सीजन की सफलतापूर्वक मेजबानी की थी। UAE में तीन प्रमुख स्टेडियम हैं. शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (अबु धाबी), दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम। इन तीनों स्टेडियम की दूरी आपस में ज्यादा नहीं है।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)