इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में बाकी मैच इस समय यूएई में खेले जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत में आईपीएल 2021 के भारतीय चरण में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद बीसीसीआई ने इसे स्थगित कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर और टी20 विश्व कप को देखते हुए कोई नहीं सोच सकता था कि आईपीएल का आयोजन होगा। हालांकि आईपीएल 2021 के बाकी के मैचों के लिए इसका आयोजन यूएई किया गया, जिसके बाद अब तक फैंस का रिस्पॉन्स जबरदस्त रहा है।
दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है
इस साल की शुरुआत में आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में हुआ, लेकिन कोविड-19 संक्रमण के मामले आने के बाद बीसीसीआई ने इसे स्थगित करने का फैसला किया। बोर्ड ने सुनिश्चित किया कि सभी विदेशी खिलाड़ी सुरक्षित अपने घर पहुंचे। हालांकि चीजें सामान्य होने के बाद बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बाकी मैचों के विकल्प तलाशना शुरु कर दिया और सीजन को सिर्फ तीन सप्ताह में पूरा कराने का रास्ता खोजने में बीसीसीआई कामयाब रहा। इस समय आईपीएल 2021 का दूसरा चरण यूएई में खेला जा रहा है।
दर्शकों की संख्या में हुई वृद्धि
इस बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया है कि आईपीएल 2021 ने दर्शकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। भारत में पहले 29 मैचों के दौरान दर्शक को अनुमति नहीं दी गई थी। हालांकि दूसरे चरण के लिए केवल सीमित दर्शकों को ही अनुमति दी जा रही है। इससे निश्चित रूप से अपनी पसंदीदा टीमों को टेलीविजन पर खेलते हुए देखने वाले दर्शकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट के जरिए बताया कि आईपीएल 2021 ने मैच 35 तक 380 मिलियन टीवी दर्शकों की संख्या हासिल की। यह संख्या 2020 सीज़न की तुलना में काफी अधिक है। उन्होंने लिखा, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आईपीएल 2021 दर्शकों की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज कर रहा है। 35 मैच तक 380 मिलियन टीवी दर्शकों की संख्या है , जो 2020 सीजन के दौरान उसी स्टेज से 12 मिलियन अधिक है। आप सभी को धन्यवाद।
I am delighted to share that #IPL2021 continues to register significant growth in viewership
— Jay Shah (@JayShah) September 30, 2021
📈
380 million TV viewers (till match 35)
12 million more than 2020 at the same stage🙌🏾
Thank you, everyone. It will only get more exciting from here on @IPL @StarSportsIndia @BCCI
प्लेऑफ की दौड़ हुई तेज
फिलहाल आईपीएल 2021 में प्लेऑफ की दौड़ अब तेज हो रही है और आगे चलकर मैच दिलचस्प ही होंगे। सीज़न के आखिरी समय में दर्शकों की संख्या निश्चित रूप से बढ़ेगी। इसके अलावा आईपीएल के अगले सत्र के लिए दो और फ्रेंचाइजी जोड़े जाने से दर्शकों की संख्या कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। दो नई टीमों के जुड़ने के बाद इस लीग में 10 टीमें होंगी।