in

IPL 2021: MI-CSK के बीच मुकाबले से होगी दूसरे चरण की शुरुआत

19 सितंबर रविवार से आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत हो रही है, जिसमें पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।

photo credit ipl website
photo credit ipl website

इसमें कोई शक नहीं है कि चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। आईपीएल 2021 सीजन के शुरुआत में सीएसके अपना पहला मुकाबल भले ही हार गया, लेकिन इसके बाद लगातार पांच मैच जीते। सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद को हराया।

अंक तालिका में दूसरे स्थान पर सीएसके

हालांकि टूर्नामेंट स्थगित होने से ठीक पहले CSK अपने चिर प्रतिद्वंदी टीम मुंबई इंडियंस से हार गई थी। इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए, लेकिन पोलार्ड की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई इंडियस ने यह मुकाबला चार विकेट से जीत लिया था। अब दूसरे चरण की शुरुआत में सीएसके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। सीएसके को प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए कम से कम तीन मैच जीतने होंगे।

सीएसके स्‍क्‍वायड :

एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, ऋतुराज गायकवाड़. केएम आसिफ. करन शर्मा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फॉफ डुप्लेसिस. शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर. ड्वेन ब्रावो, लुंगी एंगिडी, सैम कुरैन, रवींद्र जडेजा, इमरान ताहिर. रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्‍णप्‍पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के. भगत वर्मा, सी. हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड।

मुंबई इंडियंस की नजर तीसरे खिलाब पर

मुंबई इंडियंस आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ टीमों में एक है। लगातार दो सीजन 2019 और 2020 जीतने के बाद इस बार टीम की नजरें तीसरा खिताब जीतकर आईपीएल इतिहास में हैट्रिक ट्रॉफी जीतने वाली टीम बनने पर होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि मुंबई इंडियंस ऐसा कर सकती है, क्योंकि इस टीम में वो खिलाड़ी है, जो अकेले जीताने का माद्दा रखते हैं।

मुंबई इंडियंस की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छा नहा रहा और आरसीबी से अपना मुकाबला हार गया। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने अगले दो मैंच जीतने में सफल रही। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ हार गई। प्वाइंट टेबल में मुंबई इंडियंस 8 अंको के साथचौथे पायदान पर है।

मुंबई इंडियंस स्‍क्‍वायड :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, कुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशान, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी

England

पाकिस्तान के लिए मुसीबत, न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड भी रद्द कर सकता है अपना दौरा

shardul thakur

टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं होने से निराश हूं: शार्दुल ठाकुर