Advertisment

IPL 2023: 3 कप्तान जो इस सीजन अपनी टीम को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं

IPL 2023 के इस आर्टिकल में हम उन 3 कप्तानों के बारे में बात करेंगे जो अपनी टीम को इस सीजन बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL 2023 HARDIK PANDYA हार्दिक पांडया

आईपीएल (IPL) के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से हो चुका है और दर्शकों को रोज एक के बाद एक करके रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। पिछले दो हफ्तों में, हमने खिलाड़ियों की तरफ से कुछ शानदार प्रदर्शन देखे हैं।

Advertisment

इसके साथ ही अधिकांश टीम के कप्तानों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है और इसके साथ ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। शिखर धवन, नितीश राणा, फाफ डु प्लेसिस और एडेन मार्करम इस सीजन में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कप्तान रहे हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 3 कप्तानों के बारे में बात करेंगे जो IPL 2023 में अपनी टीम को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। 

# IPL 2023 : डेविड वॉर्नर

David Warner (Source: Twitter) David Warner (Source: Twitter)

डेविड वार्नर IPL के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह IPL में 6000 से अधिक रन बनाने वाले केवल तीसरे खिलाड़ी हैं। वार्नर की निरंतरता और स्कोरिंग दर अविश्वसनीय रही है - ऐसा कॉम्बिनेशन बहुत कम बल्लेबाजों ने इस टी-20 फॉर्मेट में हासिल किया है।

वॉर्नर इस सीजन में पांच मैचों में 228 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में चौथे स्थान पर हैं। हालांकि वॉर्नर के रन सिर्फ 116.92 के स्ट्राइक रेट से आए हैं। इसका मतलब है कि वह बड़े रन तो बना रहे हैं, लेकिन वह तेज रन रेट से नहीं खेल रहे हैं। जहां पूरी दिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग लाइनअप आउट ऑफ फॉर्म हो गई है, वहीं कप्तान के प्रदर्शन ने और भी निराश किया है। 

अगले स्लाईड में देखिए बाकी 2 कप्तानों के नाम

# केएल राहुल

KL Rahul: (Image Source: BCCI/IPL) KL Rahul: (Image Source: BCCI/IPL)

IPL 2023: केएल राहुल आईपीएल (IPL) में लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, पिछले तीन सालों में उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। राहुल ने पिछले साल 20-20 वर्ल्ड कप में बेहद ही औसतम प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्होंने T20 फॉर्मेट में राष्ट्रीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला।

यह भी पढ़ें- IPL में फिर फिक्सिंग? मोहम्मद सिराज ने किया सनसनीखेज खुलासा तो मचा बवाल

आईपीएल 2023 में, राहुल ने पांच पारियों में 31 की औसत और 113 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं। उन्होंने सोमवार 10 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 213 रनों का पीछा करते हुए 20 गेंदों में 18 रन बनाए। भले ही LSG ने मैच जीत लिया, लेकिन राहुल की ऐसी पारी टीम के लिए ठीक नहीं। मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी से टीम की नैया पार लग रही है। 

अगले स्लाईड में देखिए बाकी 1 कप्तान के नाम

Advertisment

# हार्दिक पांडया

Hardik Pandya: (Image Source: BCCI/IPL) Hardik Pandya: (Image Source: BCCI/IPL)

IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस को उसका पहला खिताब दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 15 पारियों में 44 की औसत और 131 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए थे। इसके साथ ही पांड्या ने 7.28 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट भी लिए।

हालाँकि, IPL 2023 में उनकी शुरुआत खराब रही, पांडया ने चार पारियों में सिर्फ 49 रन बनाए और 10 ओवरों में एक विकेट लिया। एक-दो पारियों को छोड़कर पांडया की टी20 बल्लेबाजी फॉर्म, वास्तव में, एशिया कप के बाद से खराब रही है। अच्छी लेंथ की गेंदबाजी के खिलाफ पांडया संघर्ष करते हैं, और इस सीजन में उन्होंने उतनी तेजी से रन नहीं बनाए हैं, जैसा उनका प्रदर्शन इस सीजन में रहता था।

Cricket News General News KL Rahul Hardik Pandya INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 David Warner Gujarat Lucknow Delhi