in

IPL 2023: 3 रिकॉर्ड जो आज CSK vs GT के बीच फाइनल मैच में टूटेंगे

आईपीएल फाइनल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 28 मई को खेला जाना है।

MS Dhoni and Hardik Pandya CSK vs GT :
MS Dhoni and Hardik Pandya

CSK vs GT: दो महीने के धमाकेदार क्रिकेटिंग एक्शन के बाद आखिकार हमें IPL 2023 के दो फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आज हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलने वाला है। आईपीएल फाइनल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 28 मई को खेला जाना है।

क्वालीफायर 1 में GT को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चेन्नई अपना दसवां आईपीएल फाइनल खेलेगी और अगर वे खिताब जीतने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे पांच बार के आईपीएल चैंपियन बन जाएंगे। गौरतलब है कि अभी तक मुंबई ने ही 5 बार आईपीएल जीता है।

इस बीच, गत चैंपियन गुजरात ने अपने लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह CSK के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे। अगर वे एक और फाइनल जीतते हैं, तो GT, चेन्नई और मुंबई के बाद बाद दो आईपीएल खिताब जीतने वाली केवल तीसरी टीम बन जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच में कुछ ऐसे भी रिकार्ड टूटेंगे जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएंगे-

CSK vs GT: आइए देखें वह 3 रिकार्ड जो आज के मैच में टूटेंगे-

#3 डेवोन कॉनवे एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सीएसके के खिलाड़ी बन सकते हैं

Devon Conway (Photo Source: Twitter/CSK)
Devon Conway (Photo Source: Twitter/CSK)

CSK vs GT: डेवोन कॉनवे के लिए यह एक शानदार सीजन रहा है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में 15 पारियों में 52.50 के शानदार औसत से 625 रन बनाकर टेबल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हैं।

अगर वह आज फाइनल में 11 रन और बना लेंगे तो वह रुतुराज गायकवाड़ के साल 2022 के 635 रन के रिकार्ड को पार कर लेंगे। इस आंकड़ें को पार करते ही वह एक आईपीएल सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाला चेन्नई के खिलाड़ी बन जाएंगे। 

साल 2013 के सीज़न में माइकल हसी ने CSK के लिए 733 रन बनाए थे, अगर कॉनवे को उन्हें पीछे छोड़ना है तो उन्हें इस आखिरी मैच में 109 रनों की आवश्यकता होगी। 

KL Rahul defended by wife Athiya Shetty

केएल राहुल का अश्लील डांस वाला वीडियो वायरल होने पर अथिया सेठी बोली “हम रोज….”

Ashish Nehra, Mohit Sharma and Rashid Khan, GT, IPL 2023

IPL 2023: फाइनल से पहले स्कूटी पर मोहित और राशिद को घूमाते नजर आए आशीष नेहरा, वीडियो हुआ वायरल