Advertisment

IPL 2023: 3 रिकॉर्ड जो आज CSK vs GT के बीच फाइनल मैच में टूटेंगे

CSK vs GT: IPL 2023 के दो फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आज हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलने वाला है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS Dhoni and Hardik Pandya CSK vs GT :

MS Dhoni and Hardik Pandya

CSK vs GT: दो महीने के धमाकेदार क्रिकेटिंग एक्शन के बाद आखिकार हमें IPL 2023 के दो फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आज हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलने वाला है। आईपीएल फाइनल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार, 28 मई को खेला जाना है।

क्वालीफायर 1 में GT को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चेन्नई अपना दसवां आईपीएल फाइनल खेलेगी और अगर वे खिताब जीतने में कामयाब हो जाते हैं, तो वे पांच बार के आईपीएल चैंपियन बन जाएंगे। गौरतलब है कि अभी तक मुंबई ने ही 5 बार आईपीएल जीता है।

इस बीच, गत चैंपियन गुजरात ने अपने लगातार दूसरे आईपीएल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है और वह CSK के खिलाफ अपने टाइटल को डिफ़ेंड करेंगे। अगर वे एक और फाइनल जीतते हैं, तो GT, चेन्नई और मुंबई के बाद बाद दो आईपीएल खिताब जीतने वाली केवल तीसरी टीम बन जाएगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मैच में कुछ ऐसे भी रिकार्ड टूटेंगे जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएंगे-

CSK vs GT: आइए देखें वह 3 रिकार्ड जो आज के मैच में टूटेंगे-

#3 डेवोन कॉनवे एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सीएसके के खिलाड़ी बन सकते हैं

Devon Conway (Photo Source: Twitter/CSK) Devon Conway (Photo Source: Twitter/CSK)

CSK vs GT: डेवोन कॉनवे के लिए यह एक शानदार सीजन रहा है। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने इस सीजन में 15 पारियों में 52.50 के शानदार औसत से 625 रन बनाकर टेबल में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी हैं।

अगर वह आज फाइनल में 11 रन और बना लेंगे तो वह रुतुराज गायकवाड़ के साल 2022 के 635 रन के रिकार्ड को पार कर लेंगे। इस आंकड़ें को पार करते ही वह एक आईपीएल सीजन में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाला चेन्नई के खिलाड़ी बन जाएंगे। 

साल 2013 के सीज़न में माइकल हसी ने CSK के लिए 733 रन बनाए थे, अगर कॉनवे को उन्हें पीछे छोड़ना है तो उन्हें इस आखिरी मैच में 109 रनों की आवश्यकता होगी। 

Advertisment

#2 शुभमन गिल आईपीएल के एक सीजन में 900 रन पूरे करने वाले दूसरे क्रिकेटर बन सकते हैं

Shubman Gill. (Photo Source: IPL/BCCI) Shubman Gill. (Photo Source: IPL/BCCI)

CSK vs GT: आईपीएल 2023 सीज़न को शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा। बतौर गुजरात ओपनर शुभमन गिल CSK के खिलाफ एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। 16 पारियों में कुल 851 रन बनाने वाले गिल इस अभियान में 900 रन पूरे करने से सिर्फ 49 रन दूर हैं।

अगर वह 49 रन बनाते हैं, तो वह विराट कोहली (2016 में 973 रन) के बाद एक सीजन में 900 से अधिक रन बनाने वाले केवल दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे।

Advertisment

#1 CSK vs GT: धोनी 250 IPL मैच पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे

_MS-Dhoni-with-IPL-Trophy _MS-Dhoni-with-IPL-Trophy

CSK vs GT: एमएस धोनी (Dhoni) दुनिया के महान विकेटकीपरों में गिने जाते हैं और आईपीएल में उन्होंने 249 मैच खेल लिए हैं। यह किसी विकेटकीपर या प्लेयर द्वारा सबसे ज्यादा खेले गए मैचों के नंबर हैं। आज के फाइनल मुकाबले में वह अपना 250वां मैच खेलकर आईपीएल के इतिहास में नाम दर्ज करेंगे।

Cricket News General News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shubman Gill Gujarat Devon Conway Indian Premier League