Advertisment

IPL 2023: अगले साल आईपीएल खेलने के बाद ही धोनी लेंगे रिटायरमेंट, लेकिन रखी ये शर्त!

अगर आप परिस्थित के हिसाब से देखें, तो रिटायरमेंट लेने का यह सबसे बेस्ट टाइम है, यह मेरे लिए बहुत ही आसान होगा

author-image
Manoj Kumar
New Update
MS DHONI

MS DHONI

29 मई यानी कल रिजर्व डे पर खेले गए आईपीएल 2023 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड्स की बराबरी कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में बारिश ने एक बार फिर खलल डाला था, लेकिन बावजूद इसके चेन्नई ने खिताबी मुकाबले को जीतकर फैंस को खूश होने का शानदार मौका दिया है। अक्सर ऐसा बहुत कम होता है, जब करोड़ों लोग किसी एक खिलाड़ी के लिए फाइनल जीतने की दुआएं करते होंगे।

Advertisment

मगर कल खेले गए आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक फाइनल के समय देखा गया की लोग थाला को कितना चाहते हैं, और उनकी जीत के लिए किस कदर मिन्नतें की हैं। जिस किसी ने इस मुकाबले को घर पर देखा होगा, उसके लिए आधी रात को अपने इमोशन पर काबू पाना बड़ा मुश्किल रहा होगा, हालांकि धोनी ने अपने फैंस को मैच खत्म होते ही एक बहुत बड़ी खुशखबरी भी खूशी दी है। क्रिकेट के सबसे पॉपुलर खिलाड़ी महेंद्र सिहं धोनी अभी कहीं नहीं जा रहे।

यह मेरे लिए बहुत आसान होगा कि मैं शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जाऊं. - एमएस धोनी 

आखिरी ओवर की आखिरी गेंद तक चलने वाले आईपीएल के फाइनल मुकाबले के बाद चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने पोस्ट मैच सेरेमनी में प्रजेंटर हर्षा भोगले के भविष्य की योजना के बारे में पूछते ही कहा "अगर आप परिस्थित के हिसाब से देखें, तो रिटायरमेंट लेने का यह सबसे बेस्ट टाइम है, यह मेरे लिए बहुत ही आसान होगा कि मैं फैंस को शुक्रिया बोलकर रिटायर हो जांऊ। लेकिन मैं अगर नौ महीने और कड़ी मेहनत करके एक ओर सीजन खेलनी की कोशिश करुंगा तो यह मेरे लिए मुश्किल होगा, लेकिन चेन्नई के फैंस से मुझे जितना प्यार मिला है। मेरा एक और सीजन खेलना मेरी ओर से उनके लिए तोहफ़ा होगा।'

Advertisment

धोनी ने आगे अपने खेलने के तरीके पर बात करते हुए कहा ' जिस तरह से मैं खेलता हूं, उन्हें भी लगता हैं कि वो भी खेल सकते है। इसमें कुछ भी नया नहीं है और मैं इसे ऐसे ही सिंपल रखना चाहता हूं।'  बता दें कि जडेजा के आखिरी दो गेंदो पर लगाए गए शानदार छक्के और चौके की मदद से चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी।

यहां देखिए धोनी के उस बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

 

T20-2023 Cricket News Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League