MI vs SRH : आईपीएल 2023 का 69वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां कैमरन ग्रीन के तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत SRH द्वारा दिया गया पहाड़ जैसा लक्ष्य भी छोटा पड़ गया। कैमरन ग्रीन ने वानखेड़े के मैदान में एक यादगार पारी खेली। इसके साथ ही मुंबई के 14 मैचों में 16 अंक हो गए हैं, जिससे वह प्लेऑफ के लिए दावेदारी पेश कर रही है। अगर बैंगलोर बनाम गुजरात का मैच बारिश की वजह से रद्द होता है या बैंगलोर हार जाती है तो मुंबई प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। वहीं राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ का सपना टूट गया।
हैदराबाद ने दिया विशाल लक्ष्य
बता दें कि हैदराबाद पहली ही एलिमिनेट हो चुकी है और वह आज मुंबई के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी थी। वहीं मुंबई के नजरिए यह मैच काफी अहम था। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए मुंबई इंडियंस को हैदराबाद को बड़े अंतर से हराना होगा, क्योंकि बैंगलोर का रन रेट एममाई से ज्यादा है।
मैच की बात करें तो मुंबई ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। SRH की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। टूर्नामेंट में पहली बार मयंक अग्रवाल शानदार लय में दिखाई दिए। उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं दूसरे छोर पर खड़े विवरांत शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिसका नतीजा रहा कि हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 200 का बड़ा टोटल बनाया। मयंक अग्रवाल ने 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रन बनाए, जबकि विवरांत ने 69 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
कैमरन ग्रीन की पारी के सामने फीका पड़ा पहाड़ जैसा लक्ष्य
201 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज इशान किशन सिर्फ 14 रन बनाकर भुवनेश्व कुमार का शिकार हुए। हालांकि, इसके बाद कप्तान रोहित शर्म और कैमरन ग्रीन ने पारी को संभाला और जबरदस्त बल्लेबाजी का नजार पेश किया।
पहले रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली, इसके बाद मैदान में कैमरन ग्रीन नाम का तूफान आया। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी करते हुए मुंबई को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। इस दौरान 56 के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए, लेकिन कैमरन ग्रीन डटे रहे।
उन्होंने विनिंग रन बनाने के साथ अपना शतक भी पूरा किया। मुंबई ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने प्लेऑफ की दावेदारी भी पेश कर दी है। कैमरन ने 47 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार 25 रन बनाकर नाबाद लौटे।