Advertisment

IPL 2023: दिल्ली को हराकर चेन्नई ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई तो सोशल मीडिया पर आई MEMES की बाढ़

दिल्ली के खिलाफ मैच में चेन्नई ने 77 रनों से बड़ी जीत दर्ज करके क्वालीफायर 1 के लिए भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
CSK

CSK

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 67वां मुकाबला खेला गया। चेन्नई के लिए प्ले ऑफ और क्वालीफायर-1 में जगह बनाने के नजरिए से चेन्नई के लिए यह मुकबला काफी अहम माना जा रहा था।

Advertisment

चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी करते हुए इसे सही साबित किया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 224 रनों का विशाल स्कोर दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा। इसके जवाब में दिल्ली 145 रन ही बना सकी और 77 रनों से मुकाबला हार गई।

गायकवाड़-कॉन्वे की शानदार शतकीय साझेदारी

चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेवन कॉन्वे पहले ओवर से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ हमला बोला। दिल्ली को पहली कामयाबी 15वें ओवर में चेतन सकारिया ने गायकवाड़ के रूप में दिलाई, लेकिन तब तक गायकवाड़ अपना काम कर चुके थे। उन्होंने 50 गेंदों में 79 रनों की और कॉन्वे ने 52 गेंदों में 87 रनों की पारी खेलकर बड़े स्कोर की नीव रख दी थी।

Advertisment

दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई थी, जो चेन्नई की ओर से अब तक की चौथी सबसे बड़ी सलामी साझेदारी थी। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने भी 9 गेंदों पर 22 रन बनाकर  कैमियो को रोल निभाया। चेन्नई की सलामी जोड़ी ने अपनी साझेदारी के दौरान 10 छक्के लगाए थे, जिसमें से 7 छक्के गायकवाड़ ने और 3 छक्के कॉन्वे ने लगाए थे। इस तरह चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में 223 रन बनाए।

अकेले वार्नर दिल्ली की जीत के लिए लड़ते नजर आए

चेन्नई से मिले 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही। पिछले मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ इस बार 7 रन बनाकर चलते बने। इनके बाद बल्लेबाजी करने आए इंग्लिश बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 3 रन बनाकर दीपक चाहर का शिकार हुए। दीपक ने अगली ही गेंद पर राइली रूसो को बोल्ड करके दिल्ली की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

Advertisment

हालांकि, दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर दूसरे छोर पर यह सब देखते रहे और अकेले जीत की लड़ाई लड़ते हुए 58 गेंदों में 86 रन बनाकर पथिराना की गेंद पर गायकवाड़ को कैच थमा बैठे। वार्नर के आउट होते ही एक बार फिर दिल्ली की बल्लेबाजी लड़खड़ाती नजर आई। निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाते हुए दिल्ली निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 146 रन बना पाई। इसके साथ ही चेन्नई ने 77 रनों से मुकाबला जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। साथ ही क्वालीफायर-1 के लिए भी अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।

यहां देखिए चेन्नई की जीत पर फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News Chennai MS Dhoni Deepak Chahar INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 David Warner Delhi Indian Premier League Ruturaj Gaikwad CSK