Advertisment

IPL 2023 : फाफ डु प्लेसिस ने लगाया अब तक का सबसे लंबा छक्का, फैंस बोले "भाई आज तो दारू बनती है"

IPL 2023: ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे थे। रवी बिश्नोई गेंदबाजी करने आए और यह उनका चौथा ओवर था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
IPL फाफ डु प्लेसिस

10 अप्रैल 2023 को, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने चल रहे IPL में चिन्नास्वामी स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना किया। फाफ डु प्लेसिस और उनकी टीम इस मैच में जीत की तलाश में थी क्योंकि उन्हें अपने पिछले मैच में केकेआर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मैच की बात करें तो केएल राहुल ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 212 रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने पूरे स्टेडियम में चौके छक्के लगाए और LSG के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, और अंत में वह नॉट आउट रहे। लेकिन, उस पारी के दौरान, वह बिश्नोई की गेंद पर एक बड़ा छक्का लगाने में सफल रहे और उनका छक्का इतना शानदार था कि सभी फैंस हैरान रह गए। इस शॉट का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है और प्रशंसकों ने आरसीबी के कप्तान के पावर हिटिंग की सराहना की है।

आइए देखें फाफ डु प्लेसिस का वह गगनचुंबी छक्का 

 

डु प्लेसिस ने LSG गेंदबाजों की बजाई बैंड 

वीडियो की बात करें तो यह घटना आरसीबी की पारी के 15वें ओवर के दौरान हुई। ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस बल्लेबाजी कर रहे थे। रवी बिश्नोई गेंदबाजी करने आए और यह उनका चौथा ओवर था। पहले तीन ओवर में उन्होंने बिना कोई विकेट लिए सिर्फ 19 रन दिए। लेकिन, आखिरी ओवर में आरसीबी के कप्तान ने उन्हें तीन छक्के लगाए और बिस्नोई ने अपने ओवर में 19 रन दिए। उस ओवर की चौथी गेंद पर बिश्नोई ने ऑफ के ठीक बाहर शॉर्ट बॉल फेंकी। डु प्लेसिस क्रीज में आगे बढ़े और गेंद को सीधा ग्राउंड के बाहर मारा। उनका यह छक्का 115 दूर गया और यह आईपीएल के इस संस्करण का सबसे बड़ा छक्का था।

इस गगनचुंबी छक्के को देखकर ग्लेन मैक्सवेल भी शॉक रह गए। मैच की बात करें तो विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 61 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल हैं। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने भी 29 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और छह छक्के शामिल हैं। फाफ डु प्लेसिस 46 गेंदों पर पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 79* रन बनाकर नाबाद रहे। RCB ने सिर्फ एक ही विकेट खोया। 

Cricket News General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Bangalore Faf du Plessis