Advertisment

अहमदाबाद में भारी बारिश के आसार, अब चेन्नई-गुजरात के बीच होगा सुपर ओवर मैच! जानें कौन सी टीम जीतेगी?

IPL 2023 Final: CSK vs GT: गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल को 'रिजर्व डे' के लिए स्थगित कर दिया गया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
CSK vs GT: CSK vs GT, IPL 2023 Final IPL 2023: Final, CSK vs GT

IPL 2023 Final : CSK vs GT: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगातार बारिश के कारण गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल को 'रिजर्व डे' के लिए स्थगित कर दिया गया था। टी20 लीग के 16 साल के इतिहास में यह पहली बार है जब खिताब का फैसला अलग दिन होगा।

Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने मैच रद्द होने के तुरंत बाद घोषणा की कि जिस भी फैंस ने रविवार के लिए टिकट खरीदा था वह अगले दिन भी उसी टिकट पर मैच देख सकते हैं। लेकिन आप यह जरूर जानना चाहेंगे की क्या अगर फिर बारिश मैच में बाधा डालती है तो मैच के ओवरों में कैसा बदलाव किया जाएगा। आइए जानें आज के CSK vs GT मैच को लेकर सभू

IPL 2023 Final : CSK vs GT: फाइनल के लिए कट-ऑफ समय

अगर बारिश एक बार फिर रिजर्व डे पर आईपीएल 2023 के फाइनल में खलल डालती है, तो यह फैंस के लिए निराशा वाली बात रहेगी। क्योंकि अगर शाम को बारिश जारी रहती है और मैच 9:35 के बाद शुरू होगा तो 20 ओवर  के मुकाबले में ओवर की कटौती होगी।

5 ओवर के मैच और सुपर ओवर के लिए कट-ऑफ टाइम

न्यूनतम 5-ओवर की प्रतियोगिता होने के लिए, मैच को रात 12:05 AM बजे शुरू होना होगा। अगर रिजर्व डे पर भी 5 ओवर का मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विजेता का निर्धारण 'सुपर ओवर' के जरिए किया जाएगा। और अगर सुपर ओवर भी नहीं हो पाया तो गुजरात इस सीजन की विजेता रहेगी क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। 

CSK vs GT: क्या है आज के मौसम का हाल?

अहमदाबाद के लिए वर्तमान में मौसम पूर्वानुमान शाम के दौरान बारिश की 40% संभावना दिखा रहा है जो दिन गुजरते-गुजरते कम हो जाती है। उम्मीद की जा रही है कि अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम के वक्त हल्की बारिश भी हो जाती है तो भी मैच जारी रहेगा।

IPL 2023 Final : CSK vs GT "सुपर ओवर में किस टीम का पलड़ा भारी?"

अगर मैच का फैसला सुपर ओवर से होगा तो आप जरूर जानना चाहेंगे की किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है? आपको बता दें कि बल्लेबाजी को ध्यान में रखे तो दोनों टीमों के पास एक से बढ़कर एक पॉवर हिटर बल्लेबाज हैं। गुजरात के शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं तो वहीं, चेन्नई के टॉप 5 खिलाड़ी गेंदबाजों को भून कर रख देते हैं।

हालांकि, गेंदबाजी में चेन्नई मात खाता दिख रहा है। दरअसल, चेन्नई की गेंदबाजी गुजरात के जैसी मजबूत नहीं है।  गुजरात के पास अनुभवी और अव्वल दर्जे के गेंदबाज हैं। वहीं, चेन्नई की गेंदबाजी थोड़ी नई है और उनके अधिकतर गेंदबाज अपना पहला आईपीएल सीजन फाइनल  खेल रहे हैं जो मानसिकता पर असर डालता है।

 

Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League