in

‘आराम से कहीं वापस इंजरी न हो जाए’, चेन्नई के जीत के बाद ठुमके लगाते नजर आए दीपक चाहर, वायरल वीडियो पर फैन्स ने लिए जमकर मजे

धोनी ने पांचवां आईपीएल खिताब जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

Deepak Chahar
Deepak Chahar

चेन्नई सुपर किंग्स को 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिली पांचवीं खिताबी जीत के बाद सभी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आ रहे थे। चेन्नई के कप्तान धोनी के रिटायरमेंट की खबरों के चलते फैंस से लेकर क्रिकेट स्पेशलिस्ट तक यह खिताब धोनी को जीताने के लिए दुआएं करते नजर आ रहे थे।

रिजर्व डे को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टीम को अंतिम ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शानदार शॉट लगाकर खिताबी मुकाबले में जीत दिलाने में कामयाब हुए ।

जडेजा ने इस शानदार जीत को कप्तान एमएस धोनी को समर्पित किया। पिछले साल के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद इस साल शानदार वापसी के बाद हासिल की गई जीत को लेकर चेन्नई का हर खिलाड़ी बेहद खुश नजर आया। इस बीच सोशल मीडिया पर पिछले कुछ मुकाबलों में चोट से वापसी करने वाले चेन्नई के तेज गेंदबाद दीपक चाहर का डांस करते वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

होटल में नाचते नजर आए दीपक चाहर

चेन्नई की शानदार खिताबी जीत के बाद पूरे देशभऱ से चेन्नई के फैंस का जश्न मनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस रोमांचक जीत के बाद चेन्नई के खिलाड़ियों की खुशी देखते ही बन रही थी, अधिकतर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ माही और ट्रॉफी के साथ तस्वीर खिंचाते नजर आए।

इस बीच मैच के बाद देर रात को चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दीपक चाहर अपनी वाइफ के साथ होटल में टीम की जीत की खुशी में बज रहे ढोल पर जमकर ठुमके लगाते दिखे। चाहर के इस वायरल वीडियो पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं।

हालांकि, कल खेले गए खिताबी मुकाबले में दीपक को शुरुआती ओवरों में कोई सफलता नहीं मिली थी और खूब महंगे भी रहे थे। मगर डेथ ओवर में आकर दीपक ने साहा का विकेट लेकर चेन्नई को दूसरी सफलता दिलाई थी। बता दें कि दीपक चाहर लीग में कुछ शुरुआती मुकाबले खेलने के बाद चोट के चलते बाहर हो गए थे, लेकिन लीग के दूसरे हाफ में दीपक ने बेहतर गेंदबाजी की।

यहां देखिए दीपक चाहर के वायरल वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन

 

 

Peacekeeper Elite League (PEL) Peacekeeper Elite League (PEL) 2023

Peacekeeper Elite League (PEL) 2023 Summer: जानें सभी टीम, शेड्यूल और बाकी जानकारी

Ambati Rayudu and Suresh Raina

‘रिटायर लेते ही कुछ भी बोलेगा’, IPL से संन्यास के बाद रायडू ने सुरेश रैना को लेकर दिया ऐसा बयान की भड़क उठे फैन्स