31 मार्च से शुरु हुए आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला दो महीने और 70 से अधिक मुकाबलों के बाद रविवार 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना था, लेकिन अहमदाबाद में हुई मुशलादार बारिश के चलते फाइनल मुकाबला रद्द करना पड़ा। इस वजह से लाखों फैंस को निराश होना पड़ा। वहीं फाइनल मुकाबला अब रिजर्वड डे पर आज खेला जाएगा।
हालांकि, मौसम विभाग की रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद में आज बारिश होने की संभावना न के बराबर है। मगर फिर भी अगर खराब मौसम के चलते अचानक बारिश के आसार बनते हैं, तो बचे समय के अनुसार मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन दोनों टीमें कटे ओवरों के साथ मुकाबला खेलने को लेकर खुश नजर नहीं आने वाली, क्योंकि करीब दो महीनों की मेहनत के बाद दोनों टीमें पूरे ओवरों के मैच के बाद खिताब जीतने को देखेंगी।
कल रात की तरह आज भी बारिश मुकाबले मेें दखल देती है, तो रिपोर्ट के अनुसार अगर मैच रात 9:45 बजे से शुरू होता है, तो मैच को घटाकर 19 ओवर का कर दिया जाएगा, 15 ओवर का मैच रात 10:30 बजे, 12 ओवर का मैच 11 बजे शुरू होगा। वहीं 9 ओवर का मैच रात 11:30 बजे तक शुरु हो सकता है। हम यहां आपको तीन कारण बताएंगे अगर बारिश के कारण ओवर कम होते हैं तो कैसे चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा होगा।
#1. चेन्नई के खिलाड़ियों को कम ओवरों के मुकाबलों में खेलने का खूब अनुभव
धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास में कई बार अब तक बारिश से बाधित मुकाबले खेले ही नहीं, बल्कि उनमेंं से ज्यादातर में जीत हासिल की है। वहीं हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने अभी सभी मुकाबले 20 ओवरों वाले ही खेले हैं। इसलिए अगर बारिश की वजह से ओवर कम होते हैं, तो चेन्नई के पास मुकाबला जीतने का शानदार मौका होगा।
#2. आईपीएल 2023 में चेन्नई की गेंदबाजी में कई सारी विविधता मौजूद है
अगर दोनों टीमों के बीच 10-10 ओवरों का मुकाबला होता है, तो शुरुआती ओवरों में दीपक चाहर गुजरात के सलामी बल्लेबाजों को मुश्किलों में डाल सकते हैं। इसके अलावा धोनी, जडेजा और मोईन अली को भी जल्दी लाकर गुजरात को बल्लेबाजों को खामोश रख सकते हैं। इसके साथ चेन्नई के पास सीजन का सबसे शानदार डेथ गेंदबाज मथिशा पथिराना भी मौजूद है। हालांकि, गुजरात की गेंदबाजी भी शानदार है।
#3. चेन्नई के पास एक से अधिक आक्रामक बल्लेबाज मौजूद है
गुजरात ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन ज्यादातर मुकाबलों में गुजरात के टॉप ऑडर ने ही इनके लिए रन बनाए हैं। वहीं चेन्नई की बात करें तो चेन्नई के पास शिवम दुबे से लेकर अंबाती रायडू, जडेजा और मोइन अली जैसे कई अक्रामक खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है। आईपीएल 2023 के कुछ मुकाबलों में चेन्नई के मीडिल ऑर्डर ने आक्रामक पारियां खेलकर खुद को साबित किया है। इसलिए अगर कम ओवरों का मुकाबला होता है तो चेन्नई का पलड़ा भारी रहेगा।