आईपीएल 2023 की अधिकतर खबरें एक की-वर्ड के इर्द-गिर्द रही हैं, वो की-वर्ड है एमएस धोनी। भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार एमएस धोनी ने अपने रिटायरमेंट की अफवाहों के चलते इस आईपीएल सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी है।
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला 28 मई को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होना था, लेकिन रविवार को अहमदाबाद में हुई लगातार तेज बारिश के चलते फाइनल मुकाबला बिना एक बॉल फेंके रद्द कर दिया गया और अब वह 29 मई को रिजर्व डे पर खेला जाएगा।
इस बीच धोनी के रिटायरमेंट को लेकर पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का हैरान करने वाला बयान सामने आया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस सहवाग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
धोनी पर लागू नहीं होगा इंपैक्ट प्लेयर का नियम- सहवाग
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत को कई अहम मुकाबले जीताने वाले मुल्तान के सुल्तान नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग अक्सर अपनी सीधी और साफ बातों के लिए चलते सुर्खियों में रहते हैं। रिटायरमेंट के बाद पिछले कुछ सालों से सहवाग आईपीएल के दौरान क्रिकइंफो पर अपने विचार शेयर करते नजर आ रहे हैं।
हाल ही में धोनी के रिटायरमेंट पर बात करते हुए सहवाग ने क्रिकइंफो पर कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल एमएस धोनी पर लागू नहीं होता। क्योंकि वह सिर्फ कप्तानी के लिए खेल रहे हैं। उन्हें कप्तानी के लिए मैदान में रहना होगा। इम्पैक्ट प्लेयर नियम उसके लिए है जो फिल्डिंग नहीं करता है, लेकिन बल्लेबाजी करता है, या एक गेंदबाज जिसे बल्लेबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। मगर धोनी बतौर कप्तान मुकाबला खेलेंगे तो उनको पूरे 20 ओवर मैदान पर रहना होगा। अगर धोनी यह नहीं करते नजर आएंगे तो फिर आप उन्हें मेंटर या कोच या क्रिकेट निदेशक के रूप में देखेंगे।
बता दें कि धोनी ने इस सीजन ज्यादा बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि, घुटने की चोट के बावजूद धोनी सभी मुकाबलों में पूरे 20 ओवर मैदान पर रहकर अपने हिसाब से गेम चलाते नजर आए हैं। बता दें कि सहवाग ने यह बयान बहुत से फैंस और क्रिकेट पंडितों के धोनी को अगले कुछ साल बतौर इंपैक्ट प्लेयर खेलते रहने की सलाह को निशाना बनाते हुए दिया है।