13 मई को आईपीएल का 58वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था, इस मुकाबले को लखनऊ ने 7 विकेट से जीतकर हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया था। इस हार के बाद हैदराबाद के 11 मुकाबलों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर मौजूद है, लेकिन अभी भी हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
हैदराबाद के प्लेऑफ में पंहुचने का समीकरण
हैदराबाद के लिए जारी आईपीएल का पहला हाफ बेहद खराब रहा था, तब टीम को कुछ मुकाबले अपने नए कप्तान एडन मारक्रम के बिना खेलने पड़े थे, शुरुआती सात मुकाबलों में हैदराबाद को केवल दो मुकाबलों में जीत मिली थी, लेकिन उसके बाद सही टीम कॉम्बिनेशन के मदद से हैदराबाद ने कुछ हद तक वापसी की है। पिछले चार मुकाबलों में हैदराबाद 2 मुकाबलों में जीतने में कामयाब रही है। इस दौरान हैदराबाद ने राजस्थान जैसी खतरनाक टीम को भी धूल चटाई है।
हैदराबाद के अभी 11 मुकाबलों में 4 जीत के साथ आठ अंक है, मगर अभी भी हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह टूटी नहीं है। हालांकि उसका सफर आसान नहीं रहने वाला है। टीम को अब प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए अपनी तीनों बचे हुए मुकाबले अच्छे मार्जिन से जीतने होंगे। जोकि क्रमश गुजरात, बैंगलोर और मुंबई से होंगे। साथ ही कोलकाता के दो बचे हुए मुकाबलों में से एक में हारने की उम्मीद करनी होगी, अगर कोलकाता भी अपने बचे हुए मुकाबले जीत जाती है, जोकि क्रमश चेन्नई और लखनऊ से खेले जाने हैं।
तब बात नेट रन रेट पर आ जाएगी दोनों टीमों के 14-14 अंक हो जाएंगे। इन सब के बावजूद हैदराबाद और कोलकाता का आगे का सफर बाकी टीमों के रिजल्ट पर भी काफी हद तक निर्भर करेगा। अभी तक गुजरात और चेन्नई ही आसानी प्लेऑफ में पहुंचती नजर आ रही है। इनके अलावा राजस्थान, लखनऊ और बैंगलोर का सफर आने वाले मुकाबलों के रिजल्ट से तय होगा।