23 मई को खेले गए आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ चेन्नई ने 28 मई को अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में फैंस टीवी स्क्रीन पर डॉट बॉल की जगह पेड़ का आइकन देखकर चौंक गए थे।
दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पहले क्वालीफायर में प्रत्येक डॉट बॉल पर 500 पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा था। बोर्ड के इस कदम की सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने काफी तारीफ भी की। यह पहली बार हुआ है जब नेचर के लिए किसी मैच के दौरान भारतीय बोर्ड ने इस तरह का कदम उठाया है। इस बीच सचिव जय शाह ने क्वालीफायर-1 के बाद मुकाबले में खेली गई कुल डॉट गेंदों की जानकारी शेयर की है।
84 डॉट बॉल के बदले बोर्ड लगाएगी 42 हजार पेड़- जय शाह
पहले क्वालीफायर के एक दिन बाद भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फैंस को जानकारी देते हुए लिखा, 'आपको यह बात जानकर बेहद खुशी होगी कि हमने टाटा कंपनी के साथ मिलकर पहले क्वालीफायर में हर डॉट गेंद के बदले 500 पेड़ लगाने की योजना बनाई थी, अब हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि पहले क्वालीफायर में कुल 84 डॉट गेंदें डाली गई थी। जिनके बदले भारतीय बोर्ड और टाटा कंपनी मिलकर अब 42,000 पेड़ लगाएंगे। कौन कहता है कि टी-20 केवल बल्लेबाजों का खेल है? गेंदबाजों के हाथों से भी कमाल हो सकता है।'
मुकाबले की बात करें तो गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। चेन्नई के लिए गायकवाड़ और कॉनवे की सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन बल्लेबाजी, जिसके दम पर गुजरात को 173 रनों का लक्ष्य दिया। बदले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के लिए शुभमन गिल और राशिद खान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर ठहर नहीं सका। गुजरात को अपना अगला मुकाबला आज खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता टीम के साथ 26 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
यहां देखिए जय शाह का ट्वीट
We are proud to partner @TataCompanies in planting 500 saplings for each dot ball in the @IPL playoffs. Qualifier 1 #GTvsCSK got 42,000 saplings, thanks to 84 dot balls.
— Jay Shah (@JayShah) May 24, 2023
Who says T20 is a batter’s game? Bowlers’ it’s all in your hands #TATAIPLGreenDots 🌳 🌳 🌳