IPL 2023: 31 मार्च से शुरु हुए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग के 16वें सीजन के समापन का आज आखिरी दिन बचा है। करीब दो महीनों तक चलने वाले इस लीग का फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज यानी 28 मई को शाम 7,30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में जीत कर लीग क्रिकेट की सबसे खूबसुरत टॉफी को अपने नाम करना चाहेगी। आज के फाइनल मुकाबले में गुजरात के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के पास एक और शानदार पारी खेलकर इतिहास रचने का मौका है।
IPL 2023 : आईपीएल ट्रॉफी पर देवभाषा में लिखा हैं 'यात्रा प्रतिभा अवसर प्राप्ति'
बता दें कि दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित खिताबों में से एक होने के नाते, गोल्डन आईपीएल ट्रॉफी हासिल करना सबसे मुश्किल है। दुनियाभर के शानदार क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल की इन दस टीमों में मौजूद रहकर खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आते हैं। शानदार डिजाइन के साथ, आईपीएल ट्रॉफी दुनिया के सबसे खूबसूरत खिताबों में से एक है। आईपीएल की टॉफी पर प्राचीन भारतीय भाषा संस्कृत में एक गजब का संदेश लिखा हुआ है, जिसमें आईपीएल के शुरुआत की वजह को शब्दों में बयां किया गया है।
गौरतलब हैं कि IPL 2023 ट्रॉफी बीच संस्कृत में एक प्रेरक संदेश भी खुदा हुआ है। ट्रॉफी पर संस्कृत में "यात्रा प्रतिभा अवसर प्राप्ति" लिखा है। जिसका मतलब हैं कि "जहां प्रतिभा को अवसर मिलता है।" आईपीएल संस्कृत में लिखे इस संदेश को सच भी साबित करता है। आईपीएल के हर सीजन न जाने कितने युवा इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने हूनर को दुनिया के सामने दिखाने में कामयाब होते हैं।
आज खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भी चेन्नई की ओर से तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना,और तुषार देशपांडे जैसी युवा प्रतिभा का मुकाबला गुजरात के शुभमन गिल और साई सुदर्शन जैसे युवा बल्लेबाजों से होगा। इन जैसे कई युवा खिलाड़ियों को आईपीएल ने अथाह दौलत और शोहरत दी है।