Advertisment

IPL 2023 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले का शेड्यूल आया सामने, दो वेन्यू पर खेले जाएंगे सभी मैच

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के शेड्यूल जारी कर दिए हैं। फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
IPL 2023 HARDIK PANDYA हार्दिक पांडया

आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें एमए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ रही हैं। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बता दें कि 16वें सीजन का लीग चरण 21 मई तक खेला जाएगा।

Advertisment

वहीं इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के शेड्यूल भी जारी कर दिए हैं। जारी शेड्यूल के मुताबिक क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर चेन्नई में होंगे, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।

 

आईपीएल 2023 प्लेऑफ और फाइनल के शेड्यूल

  • 23 मई 2023, क्वालीफायर 1, टीम 1 बनाम टीम 2, चेन्नई
  • 24 मई 2023, एलिमिनेटर- टीम 3 बनाम टीम 4, चेन्नई
  • 26 मई 2023, क्वालिफायर 2, एलिमिनेटर विनर बनाम क्वालीफायर लूजर, अहमदाबाद
  • 28 मई 2023, फाइनल, क्वालीफायर 1 विनर बनाम क्वालीफायर-2 विनर, अहमदाबाद
Advertisment

अभी तक आईपीएल 2023 में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं, जिसने फैन्स और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। टीवी और डिजिटल प्रसारण भी नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स इस वक्त पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है, उसने 6 मुकाबले खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है, जिसके 6 मैचों में 4 जीत के साथ आठ अंक है।

पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है, जिसने 6 मैचों में सिर्फ 1 में जीत हासिल की है। उसे लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा। लीग चरण के मुकाबले 21 मई तक खेले जाएंगे और टॉप- 4 टीमें प्लेऑफ में जगह बनाएंगी।

Advertisment

आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन में खिताब अपने नाम किया था और इस सीजन वह खिताब का बचाव कर रहे हैं। टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक अच्छा खेल दिखाया है और अपने 5 मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है।

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Indian Premier League