Advertisment

IPL 2023 : प्लेऑफ टिकटों की बिक्री हुई शुरू, जानिए आप कैसे कर सकेंगे क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबलों की टिकट बुक?

इस आर्टिकल में आगे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों से लेकर क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 से जुड़ी अहम जानकारियां दी जा रही हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
LSG vs GT, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

LSG vs GT, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

31 मार्च से शुरू हुई आईपीएल 2023 का आखिरी सप्ताह शुरू होने वाला है। सभी टीमों के 1-1 लीग मैच और बचे हैं। टूर्नामेंट लगभग अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। आईपीएल में भाग ले रही दस में से सात टीमें अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में हैं। गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का किया है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Advertisment

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबले 23 मई से खेले जाएंगे, जिसमें क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर क्रमशः 23 और 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि क्वालीफायर-2 और फाइनल क्रमशः 26 और 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस आर्टिकल में आगे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों से लेकर क्वालीफायर-1 और क्वालीफायर-2 से जुड़ी अभी अहम जानकारियां दी जा रही है। 

आईपीएल 2023 प्लेऑफ मुकाबलों की पूरी डीटेल्स

मैच  दिनांक स्थान समय
क्वालीफायर 1 मंगलवार, 23 मई एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई शाम 7:30 बजे
एलिमिनेटर  बुधवार, 24 मई एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई शाम 7:30 बजे
क्वालीफायर 2 शुक्रवार, 26 मई नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
फाइनल रविवार, 28 मई नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद शाम 7:30 बजे
Advertisment

क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर आईपीएल टिकट की कीमतें (स्टैंड-वार):

स्टैंड मोड मूल्य
सी/डी/ई कम ऑनलाइन बिक्री 2000 रुपये
डी/ई/जी/एच ऊपरी ऑनलाइन बिक्री 3000 रुपये
च/आई/जे/के लोअर ऑनलाइन बिक्री 3000 रुपये
I/J/K अपर ऑनलाइन बिक्री 2500 रुपये
Advertisment

 

आईपीएल 2023 प्लेऑफ टिकट की ऑनलाइन बुकिंग पेटीएम इनसाइडर के जरिए नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार की जा सकती है। 

एलिमिनेटर और क्वालिफायर 1 के टिकट फैंस पेटीएम इनसाइडर के माध्यम से इस तरह बुक कर सकते हैं।

स्टेप 1 : पेटीएम इनसाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और चेन्नई शहर चुनकर 'टाटा आईपीएल 2023 क्वालीफायर 1' सर्च करें। 

स्टेप 2: फिर कोई भी अपनी पसंद का मैच चुन सकता है और 'अभी खरीदें' पर क्लिक करें। टिकट की कीमत  2,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक है।

स्टेप 3 : फैंस को अपने पसंदीदा स्टैंड और अपनी पसंद की सीटों को चुनने के बाद भुगतान करना होगा। 

स्टेप 4:  बुकिंग की पुष्टि आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी।

 

T20-2023 Cricket News General News Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League