in

IPL 2023 : राजस्थान को मिली 112 रनों से करारी हार, बैंगलोर प्लेऑफ की रेस में बरकरार

RCB 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।

RR vs RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)
RR vs RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

IPL 2023 का 60वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। जहां बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ एक तरफा जीत दर्ज की। बैंगलोर द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की पूरी टीम 10.3 ओवर में सिर्फ 59 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ आरसीबी का रन रेट पॉजिटिव में हो गया है और वह 12 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।

डु प्लेसिस-मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक

मैच में बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। विराट कोहली आज बड़ी पारी नहीं खेल सके और सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला और 100 के आंकड़े को पार किया।

फाफ ने कप्तानी पारी खेली और 44 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल ने 33 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। हालांकि, इसके बाद आने वाले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। अनुज रावत ने जरूर 11 गेंदों में 29 रन बनाए। राजस्थान के लिए एडम जम्पा और केएम आसिफ ने 2-2 विकेट लिए।

59 रन पर राजस्थान की टीम हुई ऑलआउट

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई और पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद दूसरे ओवर में बटलर (0) और कप्तान संजू सैमसन (4) सस्ते में आउट हो गए। पावरप्ले में उसने 28 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए।

शिमरन हेटमायर को छोड़कर राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। हेटमायर ने 35 रन बनाए, जिसमें 1 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। राजस्थान ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पूरी टीम 10.3 ओवर में 59 रन पर ऑलआउट हो गई। बैंगलोर के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।

वेन पार्नेल ने 3 ओवर में मात्र 10 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। वहीं माइकल ब्रेसवेल और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए।

 

WWE

WWE इतिहास के 5 सबसे खतरनाक मूव्स जो बचपन में फैंस द्वारा इस्तेमाल किए गए थे

Najam-Sethi

पीसीबी चेयरमैन ने दी भारत नहीं आने की धमकी!, वर्ल्ड कप के भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर लटक सकती है तलवार