इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 11वां मुकाबला राजस्थान रॉयलस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी में खेला गया। राजस्थान रॉयल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में दिल्ली की टीम 142 रन ही बना सकी। आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली की यह लगातार तीसरी हार है।
यशस्वी-बटलर की आंधी में उड़े दिल्ली के गेंदबाज
टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान के लिए पारी की शुरुआत करने आए यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर पहले ओवर से ही गेंदबाजों के पीछे पड़ गए। यशस्वी ने खालील अहमद के पहले ही ओवर में पांच चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
यशस्वी 31 गेंदों पर 60 रन बनाकर मुकेश कुमार का शिकार हुए। दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे बटलर कहाँ रुकने वाले थे। बटलर ने 51 गेंदों में 79 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की। हालांकि यशस्वी के आउट होते ही बल्लेबाजी करने आए कप्तान संजू सैमसन ज्यादा कुछ कर नहीं पाए और शून्य पर कुलदीप का शिकार बन गए।
अंत में हेटमायर की 21 गेंदों पर 39 रनों की आतिशी पारी और ध्रुव जुरेल के 3 गेंदों पर 8 रनों की बदौलत राजस्थान निर्धारित 20 ओवरों में 199 रन बना सकी। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने 2 और कुलदीप व पॉवेल ने 1-1 विकेट प्राप्त किए।
दिल्ली की लगातार तीसरी हार
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दिल्ली को तगड़े झटके दिए। अपने पहले ही ओवर में बोल्ट ने पृथ्वी शॉ और मनीष पांडे का विकेट लेकर दिल्ली की कमर तोड़ दी थी, लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान वार्नर डटे रहें और 65 रनों की पारी खेलकर चहल का शिकार बने। कुछ देर के लिए वार्नर का साथ ललित यादव ने दिया था और 24 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन बोल्ट ने उनको भी अपना शिकार बना लिया।
मुकाबले में दिल्ली की आधी टीम 111 रनों के स्कोर तक वापस लौट चुकी थी। बाद में बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल और रोवमन पॉवेल भी 2-2 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी और राजस्थान रॉयल्स ने 57 रनों से मैच अपने नाम किया। राजस्थान के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट और चहल ने 3-3 विकेट झटके, उनके अलावा रवि अश्विन ने 2 विकेट अपने नाम किए।